Last Updated:
भारत और इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 450 से ज्यादा रन बनाकर नया रिकॉर्ड बना दिया. 70 सालों में ऐसा कमाल किसी ने नहीं दिखा था.
लीड्स टेस्ट की पहली पारी में भारत और इंग्लैंड दोनों ने बनाए 450 से ज्यादा रन
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया. लीड्स में पहले भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगाया और फिर इंग्लिश बैटर ने भी जोरदार बैटिंग कर 450 से ज्यादा रन ठोक डाले. भारत और इंग्लैंड ने मिलकर इतिहास रच दिया, दोनों ने पहली पारी में 450 से अधिक रन बनाए, जो हेडिंग्ले में पिछले 70 साल में नहीं हुआ था.
यॉर्कशायर में जन्में बल्लेबाज बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे थे लेकिन उनका दिल तोड़ने वाला आउट होना आ गया. उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा को फाइन लेग के ऊपर से मारने की कोशिश की लेकिन शार्दुल ठाकुर ने बाउंड्री पर कैच पकड़ लिया. निराश ब्रूक ने अपना चेहरा ढक लिया. हेडिंग्ले की भीड़ ने निराशा के बावजूद उन्हें खड़े होकर तालियां बजाईं.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें