70 साल में पहली बार हुआ ऐसा, रनों का ऐसा पहाड़ किसी टेस्ट ने नहीं लगा था

70 साल में पहली बार हुआ ऐसा, रनों का ऐसा पहाड़ किसी टेस्ट ने नहीं लगा था


Last Updated:

भारत और इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 450 से ज्यादा रन बनाकर नया रिकॉर्ड बना दिया. 70 सालों में ऐसा कमाल किसी ने नहीं दिखा था.

लीड्स टेस्ट की पहली पारी में भारत और इंग्लैंड दोनों ने बनाए 450 से ज्यादा रन

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया. लीड्स में पहले भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगाया और फिर इंग्लिश बैटर ने भी जोरदार बैटिंग कर 450 से ज्यादा रन ठोक डाले. भारत और इंग्लैंड ने मिलकर इतिहास रच दिया, दोनों ने पहली पारी में 450 से अधिक रन बनाए, जो हेडिंग्ले में पिछले 70 साल में नहीं हुआ था.

आखिरी बार यह कारनामा 2006 में हुआ था जब पाकिस्तान ने 538 रन बनाए थे जबकि इंग्लैंड ने 515 रन बनाए थे. मेजबान टीम ने वह मैच 167 रनों से जीता था. रविवार को पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में हैरी ब्रूक अपने घरेलू मैदान पर 99 रन बनाकर आउट हुए और  शतक चूक गए. इंग्लैंड ने भारत की फील्डिंग की गलतियों का फायदा उठाते हुए 465 रन बनाए.

भारत के 471 रन के जवाब में इंग्लैंड ने तीसरे दिन 3 विकेट पर 209 से खेलना शुरू किया. जल्दी ही ओली पोप 106 रन बनाकर आउट हो गए. ब्रूक दूसरे सीजन में शतक बनाने की कोशिश में छक्का मारते हुए आउट हो गए. ब्रूक ने 11 चौके लगाए और भारतीय खिलाड़ियों के तरफ से टपकाए गए कैचों का फायदा उठाते हुए अपना 12वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. उन्हें तीसरी बार जीवनदान मिला जब यशस्वी जायसवाल ने चौथे स्लिप में एक चौड़ा कैच छोड़ दिया. यह उनका तीसरा गिरा कैच था और भारत का पारी का पांचवां.

यॉर्कशायर में जन्में बल्लेबाज बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे थे लेकिन उनका दिल तोड़ने वाला आउट होना आ गया. उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा को फाइन लेग के ऊपर से मारने की कोशिश की लेकिन शार्दुल ठाकुर ने बाउंड्री पर कैच पकड़ लिया. निराश ब्रूक ने अपना चेहरा ढक लिया. हेडिंग्ले की भीड़ ने निराशा के बावजूद उन्हें खड़े होकर तालियां बजाईं.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

70 साल में पहली बार हुआ ऐसा, रनों का ऐसा पहाड़ किसी टेस्ट ने नहीं लगा था



Source link