Last Updated:
India vs England live Score: भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट में कांटे की टक्कर दिख रही है. मैच के पहले दिन भारत का दबदबा रहा. दूसरे दिन इंग्लैंड ने वापसी कर ली. आज तीसरे दिन जो टीम बाजी मारेगी, मैच भी उसके नाम ह…और पढ़ें
भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट तीसरा दिन लाइव स्कोर.
हाइलाइट्स
- भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट हुआ रोमांचक.
- शुभमन गिल, यशस्वी और पंत ने ठोके शतक.
- इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने खेली शतकीय पारी.
India vs England live Score: भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट रोमांचक होता जा रहा है. मैच के पहले दिन भारत का दबदबा रहा. दूसरे दिन इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी कर मुकाबले को बराबरी पर ला खड़ा किया. आज (22 जून ) मैच का तीसरा दिन है, जो काफी हद तक तय कर देगा कि ऊंट किस करवट बैठेगा. तीसरे दिन का पहला सेशन जिस टीम ने जीता, उसका मैच में पलड़ा भारी हो जाएगा. ऐसे में रविवार के पहले दो घंटे दोनों टीमें पूरा जोर लगाने जा रही हैं. इस सेशन में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद जसप्रीत बुमराह पर लगी रहेंगी जिन्होंने दूसरे दिन तीन विकेट झटके थे. टेस्ट मैच में तीसरे दिन को मूविंग डे कहा जाता है.
भारत की तरह इंग्लैंड की रणनीति भी साफ है. तीसरे दिन पहला और दूसरा सेशन जीतो और मैच पर अपनी पकड़ मजबूत करो. इंग्लैंड अगर पहले दो सेशन बैटिंग करता है तो 400 रन के आसपास पहुंच जाएगा. इसके बाद उसकी कोशिश भारत पर लीड लेने की होगी.
जसप्रीत बुमराह
तीसरे दिन टीम इंडिया क्या करे
भारतीय टीम को अगर मैच में वापसी करनी है तो तीसरे दिन के पहले सेशन में जल्दी-जल्दी विकेट लेने होंगे. अगर भारत इस सेशन में 3-4 विकेट लेता है तो मैच में पकड़ बना सकता है. भारत की सारी उम्मीद जसप्रीत बुमराह पर लगी रहेगी. लेकिन अकेले बुमराह से कुछ नहीं होगा. बुमराह पर ज्यादा दबाव बनाया तो खेल बिगड़ भी सकता है. उनकी फिटनेस हमेशा सवालों के घेरे में रही है. ऐसे में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर को को उनका पूरा साथ देना होगा.
An enthralling Day 3 awaits! 🥶