Manglik Dosh Upay: कुंडली में मांगलिक दोष से परेशान? लाल किताब से जानें दूर करने के अचूक उपाय

Manglik Dosh Upay: कुंडली में मांगलिक दोष से परेशान? लाल किताब से जानें दूर करने के अचूक उपाय


Last Updated:

Mangl dosh Upay : लाल किताब में जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई ऐसे उपाय बताए गए है जो बेहद कारगर साबित होते है. साथ ही जिनको करने से धन में वृद्धि और वैवाहिक जीवन मिठास घुल सकती है.

हाइलाइट्स

  • मंगल दोष दूर करने के लिए हनुमान जी की आराधना करें.
  • मंगलवार को मसूर की दाल, गुड़ और मिश्री का दान करें.
  • सफेद सुरमा आंखों में डालें और मेहमान को मीठा शरबत पिलाएं.

उज्जैन. शादी केवल सामाजिक रस्म नहीं, बल्कि ज्योतिषीय संतुलन और आध्यात्मिक मिलन भी है. हिन्दू धर्म में कुंडली मिलान एक आवश्यक परंपरा मानी जाती है. खासकर जब बात हो मांगलिक दोष की. वर्षों से यह धारणा रही है कि अगर किसी की कुंडली में मांगलिक दोष हो और वह किसी गैर मांगलिक से विवाह कर ले, तो वैवाहिक जीवन संकटों से घिर सकता है. इसके अलावा व्यक्ति क्रोधी और अहंकारी हो सकता है, जिससे पारिवारिक रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है. लाल किताब में मंगल दोष को काफ़ी हद तक दूर करने के कई उपाय बताए गए हैं. आइए, जानते हैं उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से मंगल दोष दूर करने के विशेष उपाय.

कई प्रकार के होते है मंगल
ज्योतिष के अनुसार, मंगल तीन तरह का होता है. जिसमे सौम्य, मध्यम और कड़क, सौम्य मंगल का कोई दोष नहीं होता. मान्यता है कि मध्यम मंगल का दोष 28 साल की उम्र के बाद समाप्त हो जाता है. लेकिन, कड़क मंगल के दोष को शांत करना जरूरी होता है.

क्या गैर मांगलिक से विवाह संभव है?
आचार्य कहते हैं कि “मांगलिक विवाह का मतलब केवल डर नहीं है, बल्कि यह समझ और उपाय की मांग करता है. कुंडली में ग्रहों की स्थिति को देखकर यदि सही शांति विधि करवाई जाए, तो गैर मांगलिक से विवाह न केवल संभव, बल्कि सफल भी हो सकता है.”

जानिए लाल किताब के अनुसार मंगल दोष दूर करने के उपाय
– हनुमान जी की आराधना करने से मंगल दोष शांत हो जाता है. विशेषकर हर मंगलवार को हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए और अगर संभव हो, तो हर मंगलवार को व्रत भी रखना चाहिए.
– मंगलवार के दिन मसूर की दाल, गुड़ और मिश्री का दान किसी गरीब या जरुरतमंद इंसान को जरूर देना चाहिए.
– मंगल दोष को शांत करने के लिए सफेद रंग का सुरमा आंखों में डालना चाहिए. घर आए मेहमान को मीठा शरबत जरूर पिलाएं.
– मंगल की शांति के लिए हर मंगलवार को वटवृक्ष की जड़ में मीठा दूध चढ़ाना चाहिए. चिड़ियों को चावल के दाने, बंदरों को गुड़-चना और कुत्ते को भोजन खिलाएं. मंगलवार के दिन एक किलो बताशे मंदिर में जाकर बांटे, गरीबों को अनाज, पानी और वस्त्र दान करें.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें

homedharm

कुंडली में मांगलिक दोष से परेशान? लाल किताब से जानें दूर करने के अचूक उपाय

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link