Last Updated:
Rishabh pant reject Sunil gavaskar request : भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट की दोनों पारी में शतक जमाकर इतिहास रच दिया. उन्होंने दूसरी सेंचुरी जमाने के बाद पूर्व कप्तान सुनील गा…और पढ़ें
ऋषभ पंत ने सेंचुरी जमाने के बाद सुनील गावस्कर की गुजारिश को ठुकराया
नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट की दोनों पारी में सेंचुरी जमाकर हंगामा मचा दिया. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में जैसा धमाका इस बैटर ने किया इससे पहले किसी भी भारतीय ने नहीं किया था. ऋषभ पंत इंग्लैंड में किसी एक टेस्ट मैच की दोनों पारी में शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने. सेंचुरी के बाद पंत का सेलिब्रेशन दुनिया देख चुकी है इसे दूसरी पारी में देखने को नहीं मिला. पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर बार बार उनके मिन्नत करते रहे लेकिन उन्होंने टाल दिया.
भारतीय टीम ने इंग्लैड के खिलाफ लीड्स टेस्ट पर शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है. पहली पारी में 471 रन बनाने के बाद मेजबान टीम को 465 रन पर ऑलआउट कर 6 रन की बढ़त ली. दूसरी पारी में शुरुआती झटकों के बाद ऋषभ पंत और केएल राहुल की दमदार सेंचरी के दम पर 300 से ज्यादा रन की बढ़त हासिल कर ली. चौथे दिन कप्तान शुभमन गिल के आउट होने के बाद ऋषभ पंत ने मैदान पर कदम रखा और धमाकेदार सेंचुरी जमाकर इतिहास रच दिया.
Turn your critic into fan
When pant got out in australia gavaskar said
Stupid
Stupid
Stupid
Now here in England begging for flipk celebration but pant denied 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣#INDvsENG2025
Sunil Gavaskar
KL Rahul
Rishabh Pant#INDvsENGTest 9th Test pic.twitter.com/2HEb5rA9E4