महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा है कि प्रदेश में पहली बार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की भर्ती पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 19504 पदों पर भर्ती के लिए प्रोसेस श
.
मंत्री भूरिया ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की इच्छुक महिलाएं एमपी ऑनलाइन के चयन पोर्टल (https://chayan.mponline.gov.in) पर अपना आवेदन कर सकेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवेदनकर्ता अपने दस्तावेज भी इसी पोर्टल पर अपलोड करेंगे तथा चयन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन एवं योग्यता आधारित होगी। इस पहल से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की योग्य महिलाओं को समान अवसर मिलेगा और चयन में किसी प्रकार की भेदभाव या अपारदर्शिता नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि आवेदन करने को इच्छुक महिलाओं को चाहिए कि वे 4 जुलाई तक पोर्टल पर अपना आवेदन ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते है। इस बार विभागीय कार्यालयों में ऑफलाइन या व्यक्तिगत रूप से कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस चयन पोर्टल का हाल ही में शुभारंभ किया है ताकि निष्पक्ष रूप से नियुक्तियां की जा सकें।
महिला एवं बाल विकास मंत्री भूरिया ने नागरिकों से अपील की है कि इस अभिनव पहल की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं, जिससे योग्य एवं इच्छुक महिलाएं निर्धारित समय-सीमा में आवेदन कर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकें।