ऋषभ पंत को रोकना मुश्किल, एक मैच में ठोक दिया दो शतक

ऋषभ पंत को रोकना मुश्किल, एक मैच में ठोक दिया दो शतक


Last Updated:

Rishabh pant century in both inning ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में दोनों पारियों में सेंचुरी जमाकर इतिहास रचा. पहली पारी में शतक जमाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने वाले इस बैटर ने दूसरी पारी में …और पढ़ें

ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट की दोनों पारी में जमाया शतक

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के धुंआधार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में पहले ही टेस्ट मैच में धमाका कर दिया है. इस विस्फोटक खिलाड़ी ने लीड्स टेस्ट की दोनों पारी में सेंचुरी जमाकर इतिहास रच दिया. इससे पहले किसी भी भारतीय विकेटकीपर ने विदेशी धरती पर ऐसा कमाल नहीं किया था. दूसरी पारी में मुश्किल में फंसी टीम के लिए ना सिर्फ पंत ने अपने स्वभाव के उल्टा धीमा खेला बल्कि विकेट बचाते हुए भारत को बड़े स्कोर तक भी पहुंचाया.

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने शिकंजा कस लिया है. पहली पारी में 471 रन बनाने के बाद मेजबान टीम के 465 रन पर समेट दिया. दूसरी पारी में शुरुआती झटकों के बाद ऋषभ पंत और केएल राहुल की दमदार बल्लेबाजी के दम पर बड़ा लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ाया. चौथे दिन के खेल में भारत ने सिर्फ 1 विकेट कप्तान शुभमन गिल का गंवाया. इसके बाद मैदान पर उतरे ऋषभ पंत ने तो शमा ही बांध दिया. चौथे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड के खिलाफ बढ़त को 300 रन के करीब पहुंचा दिया.





Source link