एक दो नहीं चार बड़े रिकॉर्ड… बुमराह ने कपिल-अकरम के साथ और किसके रिकॉर्ड तोड़े?

एक दो नहीं चार बड़े रिकॉर्ड… बुमराह ने कपिल-अकरम के साथ और किसके रिकॉर्ड तोड़े?


Last Updated:

Jasprit Bumrah Records: जसप्रीत बुमराह ने लीड्स के हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पांच विकेट लेकर रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला जारी रखा.

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह की रिकॉर्डतोड़ बॉलिंग

लीड्स: जसप्रीत बुमराह ने लीड्स के हेडिंग्ले में चल रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को आउट किया. 24.4 ओवर में पांच मेडन और 3.36 की जबरदस्त इकॉनमी के साथ बुमराह ने ये पांच विकेट लेने के लिए 83 रन खर्च किए. भारत के इस नंबर-1 पेसर के बदौलत ही भारत ने इंग्लैंड को 465 रन पर आउट कर छह रन की बढ़त हासिल कर ली. इस दौरान बुमराह ने एक दो नहीं बल्कि चार बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए.

SENA देशों में 150 विकेट लेने वाले पहले एशियन
जसप्रीत बुमराह अब SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में 150 विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने ये उपलब्धि हासिल करने के लिए पूर्व पाकिस्तानी पेसर वसीम अकरम (146) को पीछे छोड़ा है. बुमराह के नाम अब SENA देशों में 146 विकेट हो चुके हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अनिल कुंबले (141) और चौथे नंबर पर ईशांत शर्मा (130) हैं. पांचवीं पोजिशन पर मुथैया मुरलीधरन (125) का नाम आता है.

जसप्रीत बुमराह ने खोला ‘पंजा’

विदेश में सबसे ज्यादा टेस्ट फाइफर लेने वाले भारतीय
जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट मैचों में 14वीं बार एक पारी में पांच विकेट लिए हैं और इनमें से 12 बार उन्होंने घर से बाहर ऐसा किया है. लीड्स में अपने हालिया प्रदर्शन के साथ ही बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में घर से बाहर सबसे फाइफर लेने के मामले में कपिल देव की बराबरी कर ली है.



Source link