‘ऑस्ट्रेलिया भी देख रहा होगा…’ IND vs ENG पर बोले नासिर हुसैन, सीरीज पर कंगारुओं की पैनी नजर क्यों?

‘ऑस्ट्रेलिया भी देख रहा होगा…’ IND vs ENG पर बोले नासिर हुसैन, सीरीज पर कंगारुओं की पैनी नजर क्यों?


Last Updated:

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने 26 साल के हैरी ब्रुक को बाउंसरों के खिलाफ उनकी कमजोरी के बारे में चेतावनी भी दी और कहा कि एशेज में ऑस्ट्रेलिया इस पर नजर रखेगा.

नासिर हुसैन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया भी यह सीरीज देख रहा होगा.

नई दिल्ली. पूर्व इंग्लैंड कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने हेडिंग्ले में भारत के खिलाफ हैरी ब्रुक की 99 रनों की पारी की तारीफ की और इसे ‘शानदार प्रदर्शन’ कहा. हालांकि, उन्होंने 26 साल के ब्रुक को बाउंसरों के खिलाफ उनकी कमजोरी के बारे में चेतावनी भी दी और कहा कि एशेज में ऑस्ट्रेलिया इस पर नजर रखेगा. आइए जानते हैं नासिर हुसैन ने क्या कहा.

हुसैन ने अपने कॉलम में लिखा, “ब्रुक के लिए समस्या शॉर्ट बॉल है और ऑस्ट्रेलिया भी इसे देख रहा है. टीमें पहले उनके खिलाफ एक सेट रणनीति आजमा सकती हैं, लेकिन अगर वह जम जाते हैं तो वे उन्हें बाउंसर से कैसे निपटेंगे? क्या वह इसे खेलेंगे या नहीं? अगर बुमराह ने नो-बॉल नहीं फेंकी होती तो वह दूसरे दिन शाम को कैसे आउट होते? उन्हें यह समझना होगा कि जब उन्हें इस शॉट को खेलने की चुनौती दी जाएगी तो वह क्या करेंगे.”

हुसैन ने भविष्यवाणी की कि भारत आने वाले टेस्ट मैचों में ब्रुक को शॉर्ट बॉल से परखता रहेगा, जिससे उन्हें तेजी से रन बनाने का मौका भी मिलेगा. इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों पर यह उच्च जोखिम वाला होगा और जोखिम कारक कुछ ऐसा है जिसे आप हमेशा तौलते रहते हैं. इसके जवाब में आपको इसे किसी तरह से खत्म करने की कोशिश करनी होगी.

शुक्रवार को जसप्रीत बुमराह ने ब्रुक पहली पारी में को शॉर्ट बॉल पर नो-बॉल पर 0 पर आउट किया. 99 रन तक पहुंचने के बाद उन्होंने प्रसिध कृष्णा की मिडल स्टंप पर एक और बाउंसर को डीप स्क्वायर लेग पर शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच करवा दिया, जिससे वह शतक से एक रन दूर रह गए. ब्रुक की पारी ने इंग्लैंड को भारत की पहली पारी के 471 रनों के स्कोर से छह रन पीछे पहुंचा दिया. भारत ने दिन का अंत दो विकेट के नुकसान पर 96 रनों की बढ़त के साथ किया.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

‘ऑस्ट्रेलिया भी देख रहा होगा…’ IND vs ENG पर बोले नासिर हुसैन



Source link