कटनी जिले के नन्हवारा खुर्द गांव में सोमवार को 36 वर्षीय युवक की हत्या का मामला सामने आया है।
.
बड़वारा थाना पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान संदीप चौधरी के रूप में हुई है। वह विश्राम चौधरी का पुत्र था और नन्हवारा खुर्द का निवासी था।
परिजनों के अनुसार, संदीप रविवार रात को घर से गांव की ओर गया था। सोमवार सुबह उसकी लाश गांव के बाहर खून से लथपथ अवस्था में मिली। स्थानीय लोगों ने बताया कि शव रिहाइशी बस्ती से कुछ दूरी पर था।
ग्रामीणों ने शव देखते ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह हत्या का मामला लग रहा है।