केएल राहुल इंग्लैंड के लिए खतरा, ओली पोप बोले- उसे हम…

केएल राहुल इंग्लैंड के लिए खतरा, ओली पोप बोले- उसे हम…


Last Updated:

इंग्लैंड की टीम केएल राहुल को चौथे दिन जल्दी आउट करना चाहती है. ओली पोप ने तीसरे दिन के खेल के बाद कहा कि उनकी टीम का लक्ष्य चौथे दिन केएल राहुल को जल्दी पवेलियन भेजने की होगी. पहली पारी में 8 रन से अर्धशतक चूक…और पढ़ें

केएल राहुल 47 रन बनाकर खेल रहे हैं

हाइलाइट्स

  • केएल राहुल पहली पारी में अर्धशतक चूक गए थे
  • भारत को पहली पारी में 6 रन की मिली बढ़त
  • टीम इंडिया की कुल बढ़त 96 रन पर पहुंची

नई दिल्ली. केएल राहुल 47 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. राहुल की शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 96 रन की बढ़त हासिल कर ली है. पहली पारी में शतक बनाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप का कहना है कि उनकी टीम हेडिंग्ले टेस्ट मैच के चौथे दिन केएल राहुल को जल्द से जल्द आउट करना चाहेगी. पोप ने कहा कि वो इस समय लक्ष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं लेकिन उनकी टीम चाहेगी की भारत को दूसरी पारी में जल्दी से जल्दी ऑलआउट करे. इंग्लैंड को पहली पारी में 465 रन पर समेटकर छह रन की मामूली बढ़त हासिल करने के बाद भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 90 रन बना लिए हैं.

ओली पोप (Ollie Pope) ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘लोकेश राहुल हमारे लिए महत्वपूर्ण विकेट होंगे. लक्ष्य को लेकर कोई निश्चित संख्या नहीं है. लेकिन लक्ष्य जितना कम रहेगा उतना अच्छा होगा. आउटफील्ड अच्छी है और अगर अंदर खड़े फील्डर को पछाड़ दिया तो गेंद चार रन के लिए जाती है.’ पोप ने इंग्लैंड की पहली पारी में सर्वाधिक 106 रन बनाए लेकिन उन्होंने कहा कि परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए काफी आसान नहीं थी.

उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम ने एक दिन और थोड़ी देर धूप में बल्लेबाजी की, फिर बादल छा गए इसलिए मुझे पता था कि (मेरे शतक के लिए ) यह मुश्किल होगा. अच्छी गेंदों का सम्मान करें और खराब गेंदों रन रन बनाएं. मैं इन परिस्थतियों और पिच को जानता हूं, सही उछाल, तेज आउटफील्ड, थोड़ा स्विंग हो सकता है। जितना हो सके उतना देर से खेला, स्क्वायर खेला और स्विंग के साथ रन बनाए.’

पोप ने कहा, ‘पिछली सीरीज (भारत में) मैं अंतिम चार मैच में मैंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. मैं आखिरी पारी के आगे से फिर शुरुआत करूंगा. चाहे वह शून्य हो या शतक.’

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

केएल राहुल इंग्लैंड के लिए खतरा, ओली पोप बोले- उसे हम…



Source link