Last Updated:
इंग्लैंड की टीम केएल राहुल को चौथे दिन जल्दी आउट करना चाहती है. ओली पोप ने तीसरे दिन के खेल के बाद कहा कि उनकी टीम का लक्ष्य चौथे दिन केएल राहुल को जल्दी पवेलियन भेजने की होगी. पहली पारी में 8 रन से अर्धशतक चूक…और पढ़ें
केएल राहुल 47 रन बनाकर खेल रहे हैं
हाइलाइट्स
- केएल राहुल पहली पारी में अर्धशतक चूक गए थे
- भारत को पहली पारी में 6 रन की मिली बढ़त
- टीम इंडिया की कुल बढ़त 96 रन पर पहुंची
नई दिल्ली. केएल राहुल 47 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. राहुल की शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 96 रन की बढ़त हासिल कर ली है. पहली पारी में शतक बनाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप का कहना है कि उनकी टीम हेडिंग्ले टेस्ट मैच के चौथे दिन केएल राहुल को जल्द से जल्द आउट करना चाहेगी. पोप ने कहा कि वो इस समय लक्ष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं लेकिन उनकी टीम चाहेगी की भारत को दूसरी पारी में जल्दी से जल्दी ऑलआउट करे. इंग्लैंड को पहली पारी में 465 रन पर समेटकर छह रन की मामूली बढ़त हासिल करने के बाद भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 90 रन बना लिए हैं.
पोप ने कहा, ‘पिछली सीरीज (भारत में) मैं अंतिम चार मैच में मैंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. मैं आखिरी पारी के आगे से फिर शुरुआत करूंगा. चाहे वह शून्य हो या शतक.’
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें