खत्म होने की कगार पर था करियर, भारत के खिलाफ ठोकी सेंचुरी, जले पर छिड़का नमक

खत्म होने की कगार पर था करियर, भारत के खिलाफ ठोकी सेंचुरी, जले पर छिड़का नमक


Last Updated:

IND vs ENG: इंग्लैंड की पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले ओली पोप ने कहा कि पिछले साल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में असफल रहने के बाद टीम में उनकी जगह को लेकर हो रही चर्चाओं पर ध्यान न देने से उन्हें वापसी करन…और पढ़ें

ओली पोप

लीड्स: इंग्लैंड के उप कप्तान पोप ने पिछले साल भारत के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में 196 रन बना कर शानदार शुरुआत की थी. लेकिन इसके बाद जसप्रीत बुमराह और भारतीय स्पिनर ने उनकी कमजोरी का खुलासा करने में देर नहीं लगाई. वह अगले चार मैच में केवल 40 रन बना पाए, जिससे टीम में उनकी जगह को लेकर चर्चा होने लगी थी.

भारत के खिलाफ यहां पहले टेस्ट मैच में 106 रन बनाने वाले पोप ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने कोशिश की है कि इन चर्चाओं का मुझ पर ज्यादा असर न पड़े.’

मैंने बाहरी चर्चाओं पर ध्यान नहीं दिया
उन्होंने कहा, ‘मैं बस यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा हूं कि मेरा खेल यथासंभव बेहतर स्थिति में रहे और जब मैं बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरूं तो मौके का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करूं. मैंने बाहर हो रही चर्चाओं पर ध्यान नहीं दिया और खुद को मानसिक रूप से मजबूत करने और अपने खेल को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित किया.’

रन बनाने की जल्दबाजी नहीं करता
ओली पोप ने कहा, ‘यह अपने खेल को थोड़ा बेहतर बनाने का प्रयास है. यह प्रक्रिया से जुड़ा है, जिसका मैं पूरा आनंद लेकर आगे बढ़ना चाहता हूं. मैं रन बनाने के लिए किसी तरह की जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहता हूं. मेरा प्रयास रहता है कि मेरा डिफेंस यथासंभव अच्छा रहे.’

मैंने इस पारी का आनंद लिया
अपनी शतकीय पारी के बारे में पोप ने कहा, ‘यह निश्चित रूप से (एक ऐसी पारी) थी, जिसका मैंने वास्तव में आनंद लिया. मैं जिस तरह से खेल रहा था उससे मैं बहुत खुश हूं और मैं अपने खेल के स्तर से भी खुश हूं.’

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

खत्म होने की कगार पर था करियर, भारत के खिलाफ ठोकी सेंचुरी, जले पर छिड़का नमक



Source link