खरगोन में आवारा कुत्तों का हमला…10 को काटा, 8 बच्चों के चेहरे पर गंभीर जख्म

खरगोन में आवारा कुत्तों का हमला…10 को काटा, 8 बच्चों के चेहरे पर गंभीर जख्म


Last Updated:

Khargone News: बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे कि तभी आवारा कुत्तों के झुंड ने उनपर हमला कर दिया. बच्चों को बचाने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक कुत्ते कई बच्चों को काट चुके थे.

खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में सोमवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब कोतवाली थाना क्षेत्र के संजय नगर और दशहरा मैदान के आसपास के मोहल्लों में आवारा कुत्तों के झुंड ने लोगों पर हमला बोल दिया. इस हमले में कुल 10 से 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 8 बच्चे शामिल हैं. बच्चों के गाल, सिर और चेहरे पर कुत्तों ने गंभीर घाव किए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक, दोपहर में एक के बाद एक परिजन अपने घायल बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार देकर टांके लगाए. बच्चों की हालत को देखते हुए उन्हें निगरानी में रखा गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, घायलों को रेबीज और एंटीबायोटिक इंजेक्शन भी दिए गए हैं. स्थिति को देखते हुए ऑब्जर्वेशन में रखा है.

घटना के बाद परिजनों में आक्रोश देखने को मिला. सोहेल खान और मुस्कान बी ने लोकल 18 को बताया कि उनके बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे कि अचानक आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. बच्चों को बचाने की कोशिश की गई लेकिन तब तक कुत्ते कई बच्चों को काट चुके थे. उन्होंने बताया कि हमला सिर्फ बच्चों पर ही नहीं हुआ, मोहल्ले के बुजुर्गों को भी कुत्तों ने निशाना बनाया.

नगरपालिका पर लापरवाही के आरोप
घटना के बाद घायलों के परिजनों ने नगरपालिका प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि शहर में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन पालिका की ओर से इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इससे पहले भी कई बार आवारा कुत्तों की शिकायत की जा चुकी है लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं निकला.

चेहरे और सिर पर गहरे घाव
जिला अस्पताल के डॉ पंकज महाजन ने बताया कि हमारे ट्रॉमा सेंटर में कुल 10 घायल लाए गए, जिनमें 8 बच्चे हैं. इनमें से कई के चेहरे और सिर पर गहरे घाव हैं. सभी बच्चों को रेबीज के इंजेक्शन लगाकर अन्य जरूरी दवाएं दी गई हैं. फिलहाल सभी की हालत स्थिर है लेकिन निगरानी में रखा गया है.

हमले में घायल होने वाले लोग
कुत्तों के झुंड ने जिन बच्चों पर हमला किया, उनमें अब्दुल्ला अफसर शेख (6 वर्ष), अनाविया राजा मंसूरी (4 वर्ष), राज पिता करण मुरिया (6 वर्ष), आलिया एजाज मंसूरी (4 वर्ष), अनस वसीम मिर्जा (32 वर्ष), फानिज लोहार (6 वर्ष), मुकीम मंसूर कुकडोल (60 वर्ष) शामिल हैं. इनके अलावा और भी बच्चे और बुजुर्ग घायल हुए हैं. वहीं इस घटना के बाद मोहल्लों में दहशत का माहौल है. लोग बच्चों को घर से बाहर भेजने में डर रहे हैं.

homemadhya-pradesh

खरगोन में आवारा कुत्तों का हमला…10 को काटा, 8 बच्चों के चेहरे पर गंभीर जख्म



Source link