वार्ड वासियों का आरोप है कि निर्माण कार्य में कई तकनीकी खामियां सामने आई हैं।
खिलचीपुर के वार्ड 14 में घटिया निर्माण कार्य के विरोध में स्थानीय नागरिकों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। सड़क पर जमा बरसात के पानी में खड़े होकर थालियां बजाईं और नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की।
.
वार्ड वासियों का आरोप है कि निर्माण कार्य में कई तकनीकी खामियां सामने आई हैं। रिटेनिंग वॉल में जल निकासी के लिए 100 मिमी के पाइप नहीं लगाए गए। नाले की सफाई न होने से उसमें मिट्टी भर गई है। पुलिया का निर्माण अधूरा है और तकनीकी रूप से दोषपूर्ण है। रिटेनिंग वॉल पर स्टील की जगह घटिया लोहे की रेलिंग लगाई गई है, जो जंग से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर परिषद के अधिकारियों और इंजीनियरों की मिलीभगत से घटिया सामग्री का उपयोग किया गया। ठेकेदार को 29 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया, जबकि काम अधूरा और निम्न गुणवत्ता का है।
हल्की बारिश में ही जलभराव हुआ हल्की बारिश के बाद सड़क पर 2-3 फीट पानी जमा हो गया है। स्कूली बच्चों को पिता गोद में उठाकर ले जा रहे हैं। वाहन पानी में फंस रहे हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार तेज बारिश में जलस्तर 4-5 फीट तक पहुंच जाता है।
वार्ड के नागरिकों और मालाकार समाज ने चेतावनी दी है कि यदि पानी की निकासी नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज की डिजाइन के अनुसार वॉल में सरिया व कॉन्क्रीट का उपयोग होना था और पानी निकासी के लिए 100 मिमी की पाइप लगाई जानी थी, लेकिन यह प्रावधान नहीं किया गया। रेलिंग में स्टील, नेस स्टील या जीआई पाइप लगने थे, लेकिन ठेकेदार ने लोहे के सड़े हुए पाइप लगा दिए। निर्माण कार्य न केवल तय मापदंडों के विपरीत किया गया है, बल्कि बेहद घटिया गुणवत्ता का भी है। पार्षद ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए जांच और सुधार की मांग की है।
देखिए तस्वीरें…

