ग्वालियर में शॉर्ट एनकाउंटर में हत्या के आरोपी को पकड़ा: उटीला के बंधौली के जंगल में पुलिस से हुई मुठभेड़; 20 दिन पहले की थी हत्या – Gwalior News

ग्वालियर में शॉर्ट एनकाउंटर में हत्या के आरोपी को पकड़ा:  उटीला के बंधौली के जंगल में पुलिस से हुई मुठभेड़; 20 दिन पहले की थी हत्या – Gwalior News



पुलिस ने गैंगस्टर को उटीला के बंधोली के जंगल में शॉर्ट एनकाउंटर में गोली मारकर पकड़ा है।

ग्वालियर में 2 जून को हिस्ट्रीशीटर भोला सिकरवार की हत्या कर फरार हुआ गैंगस्टर बंटी भदौरिया को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में गोली मारने के बाद पकड़ा है। 20 दिन से पुलिस गैंगस्टर की तलाश में लगी थी। रविवार रात उटीला के बंधोली गांव के जंगल में बदमाश का पुल

.

बदमाश की ओर से फायरिंग होते ही पुलिस टीम भी हरकत में आई और जवाब में गोलीबारी की। जिसमें एक गोली गैंगस्टर के पैर में लगी और वह वहीं गिर पड़ा। वह भागने की स्थिति में नहीं था, जिस पर पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी पिस्टल भी जब्त कर ली है। बदमाश के घायल होने पर तत्काल पुलिस उसे लेकर जेएएच हॉस्पिटल पहुंची है। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।



Source link