पुलिस ने गैंगस्टर को उटीला के बंधोली के जंगल में शॉर्ट एनकाउंटर में गोली मारकर पकड़ा है।
ग्वालियर में 2 जून को हिस्ट्रीशीटर भोला सिकरवार की हत्या कर फरार हुआ गैंगस्टर बंटी भदौरिया को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में गोली मारने के बाद पकड़ा है। 20 दिन से पुलिस गैंगस्टर की तलाश में लगी थी। रविवार रात उटीला के बंधोली गांव के जंगल में बदमाश का पुल
.
बदमाश की ओर से फायरिंग होते ही पुलिस टीम भी हरकत में आई और जवाब में गोलीबारी की। जिसमें एक गोली गैंगस्टर के पैर में लगी और वह वहीं गिर पड़ा। वह भागने की स्थिति में नहीं था, जिस पर पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी पिस्टल भी जब्त कर ली है। बदमाश के घायल होने पर तत्काल पुलिस उसे लेकर जेएएच हॉस्पिटल पहुंची है। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।