Last Updated:
गिल और पंत की जोड़ी ने पहले टेस्ट के पहले दोनों दिन बल्ले से महफ़िल लूटा और साथ ही मैदान पर अपने शानदार डिसकश्न को लेकर ग़ज़ब चर्चा में है . फील्ड प्लेसमेंट हो, डीआरएस लेना हो या गेंदबाज़ी में बदलाव हर जगह पंत …और पढ़ें
कप्तान और उपकप्तान ने किया हेडिंग्ले में हल्लाबोल
लीड्स से राजीव की रिपोर्ट. जब उम्र का बहुत ज़्यादा फासला ना हो और अधिकार आपको समान मिले हों तो अक्सर अहम का टकराव देखना आम सी बात है और ख़ासतौर पर आपके पास अनुभव ना के बराबर हो . पर ये बात शायद भारत् के 25 साल के कप्तान और 27 साल के उपकप्तान पर लागू नहीं होती . दोनों के बीच में ग़ज़ब का तालमेल है और हर फ़ैसले में एक दूसरे को बैक करना और कंधे से कंधा मिलाकर चलना उनकी जोड़ी को हिट बना रहा है . बात कर रहें हैं ऋषभ पंत और शुभमन गिल की.
रब ने बना दी जोड़ी
लीड्स के लॉर्ड बने पंत-गिल
पंत और गिल दोनों ने शतक के साथ एक नया कीर्तिमान रच दिया. टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कप्तान और उपकप्तान दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने कप्तानी और उपकप्तानी के डेब्यू पर शतक लगाया है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार शतक जड़ा है. इस शतक के साथ पंत-गिल की जोड़ी ने वो कारनामा कर दिया, जो 148 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ.कप्तान गिल ने 227 गेंदों में 147 रनों की पारी खेली. गिल ने इस पारी के दौरान 19 चौके और एक छक्का लगाया. गिल का ये टेस्ट करियर का छठा शतक था. वहीं कप्तान के तौर पर ये उनका पहला शतक था.वहीं उपकप्तान पंत ने 178 गेंदों में 134 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान पंत ने 12 चौके और 6 छक्के लगाए. पंत का ये टेस्ट करियर का सातवां शतक था.