डिंडौरी में 120 हेक्टेयर वन भूमि से अतिक्रमण हटाया: 4 जेसीबी और 100 वनकर्मियों के साथ वन विभाग की टीम मौके पर – Dindori News

डिंडौरी में 120 हेक्टेयर वन भूमि से अतिक्रमण हटाया:  4 जेसीबी और 100 वनकर्मियों के साथ वन विभाग की टीम मौके पर – Dindori News


कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों की भीड़ मौके पर लग गई।

डिंडौरी के करंजिया वन परिक्षेत्र के उमरिया गांव में वन विभाग ने सोमवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान वन विभाग की टीम चार जेसीबी मशीनें लेकर पहुंची उनका साथ पुलिस बल भी मौजूद है। यहां के करीब 15 ग्रामीणों ने 120 हेक्टेयर वन भूमि पर क

.

ग्रामीणों का कहना है कि अतिक्रमण से मवेशियों के लिए चारागाह बंद हो जाता है। वन विभाग को अधिकांश ग्रामीणों का सहयोग मिल रहा है। विभाग के अनुसार शाम तक स्थिति सामान्य हो जाएगी और अतिक्रमण पूरी तरह हट जाएगा।

जेसीबी मशीनें लेकर पहुंचा वन विभाग का अमला।

कार्रवाई के दौरान हुई बहस

डीएफओ पुनीत सोनकर ने बताया है कि उमरिया गांव के 10 से 15 ग्रामीणों ने लगभग 120 हेक्टेयर वन भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था। पिछले साल भी यहां से अतिक्रमण हटाया गया था। कार्रवाई के दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों और ग्रामीणों के बीच बहस हुई। पुलिस ने कुछ विवाद करने वाले अतिक्रमणकारियों को हिरासत में ले लिया।



Source link