धार सरकारी कॉलेज में 3 हजार 360 सीट खाली: 25 जून से सीएलसी राउंड होगा शुरू; 1 जुलाई तक दस्तावेजों की चेकिंग होगी – Dhar News

धार सरकारी कॉलेज में 3 हजार 360 सीट खाली:  25 जून से सीएलसी राउंड होगा शुरू; 1 जुलाई तक दस्तावेजों की चेकिंग होगी – Dhar News



धार के शासकीय महाविद्यालय में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश की दूसरी चरण की प्रक्रिया जारी है। ग्रेजुएशन में अब तक 677 और पोस्ट ग्रेजुएशन में 343 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है।

.

ग्रेजुएशन में कुल 3 हजार 30 सीटें हैं। इनमें से 1 हजार 84 सीटों पर अलॉटमेंट हुआ है। केवल 677 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। इस तरह 2 हजार 353 सीटें अभी खाली हैं। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन में 1 हजार 350 सीट हैं। इनमें से 480 सीटें अलॉटमेंट हुई हैं। मात्र 343 छात्रों ने प्रवेश लिया है। अभी 1 हजार 7 सीटें रिक्त हैं।

1 जुलाई तक दस्तावेजों की होगी चेकिंग कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) राउंड 25 जून से शुरू होगा। छात्र 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 26 जून से 1 जुलाई तक दस्तावेजों की चेकिंग होगी। 5 जुलाई को सीट अलॉट की जाएंगी। चयनित विद्यार्थियों को 10 जुलाई तक प्रवेश शुल्क जमा करना होगा।

‘तय समय पर करें आवेदन’ बता दें कि इस बार उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश के लिए एक नया पोर्टल शुरू किया है। इसी के जरिए रजिस्ट्रेशन, दस्तावेज जांच और फीस जमा करने की पूरी प्रक्रिया की जा रही है। शुरुआत में पोर्टल की गति धीमी थी, सर्वर बार-बार बंद हो रहा था और कालेजों की सूची नहीं खुल रही थी, जिससे छात्रों को परेशानी हुई। लेकिन अब पोर्टल बेहतर तरीके से काम कर रहा है। इससे विद्यार्थी परेशान नहीं है। कालेज के प्रवेश प्रभारी डा. टीसी नरगावे ने बताया कि जिन छात्रों को अब तक मौका नहीं मिला है, वे घबराएं नहीं। सीएलसी राउंड में भी आसानी से प्रवेश लिया जा सकता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि तय समय पर आवेदन करे। साथ ही प्रवेश शुल्क जमा अवश्य करें। इसके बाद ही प्रवेश मान्य होगा।



Source link