Last Updated:
Panna Diamond: दो बार सावित्री के पट्टे की अवधि खत्म हो चुकी थी. इस साल मई में ही तीसरी बार रिन्यू कराया था. उन्होंने धैर्य और संयम बनाए रखा. वह हीरे की चाह में खदान में खुदाई करती रहीं.
पन्ना. बुंदेलखंड के पन्ना की धरती बेशकीमती हीरा उगलने के लिए जानी जाती है. जिसे यह चमकीले पत्थर मिलते हैं, वो रातों-रात मालामाल हो जाता है. एक छोटा सा बेशकीमती पत्थर किसी को भी पल भर में रंक से राजा बना देता है. जुगल किशोर की नगरी में इस बार एक महिला की किस्मत चमकी है, जिसे निजी खदान से 2.69 कैरेट का हीरा मिला है. इसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. हीरा मिलने के बाद महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वह अपने परिवार के साथ हीरा कार्यालय पहुंची और परखी से चेक करवाने के बाद हीरा उसने जमा करवा दिया है, जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा.
इस सीजन अब तक मिले कुल 20 हीरे
हीरा पारखी अनुपम सिंह ने लोकल 18 को बताया कि सावित्री सिसोदिया को मिले हीरे का निरीक्षण कर उसे जमा कर लिया है. इसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा. नीलामी से मिलने वाली राशि, शासकीय रॉयल्टी और टैक्स की कटौती के बाद महिला को सौंप दी जाएगी. हालांकि यह हीरा थोड़ा कम उज्जवल किस्म का है. उन्होंने बताया कि इस साल जनवरी से लेकर जून तक अब तक कुल 20 हीरे मिल चुके हैं, जो 47 कैरेट के हो गए हैं. इसी महीने एक और शख्स को हीरा मिला था, जिसे कार्यालय में जमा किया जा चुका है.