पहले ठोके 134 रन… फिर विकेट के पीछे ऋषभ पंत का महारिकॉर्ड, लीड्स टेस्ट में बन गया नया इतिहास

पहले ठोके 134 रन… फिर विकेट के पीछे ऋषभ पंत का महारिकॉर्ड, लीड्स टेस्ट में बन गया नया इतिहास


भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में जारी पहले टेस्ट मैच में अपने शानदार प्रदर्शन से तूफान मचा दिया है. ऋषभ पंत ने पहले बल्ले से गर्दा उड़ाते हुए 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 134 रन ठोक दिए. इसके बाद विकेट के पीछे भी ऋषभ पंत ने महारिकॉर्ड बना दिया है. ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर के तौर पर 150 कैच लेने का महारिकॉर्ड बना दिया है.

विकेट के पीछे ऋषभ पंत का महारिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने रविवार को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की. प्रसिद्ध कृष्णा ने ओली पोप को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा दिया. 27 साल के ऋषभ पंत ने यह कैच लपककर टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर के तौर पर अपने 150 कैच पूरे कर लिए हैं. ऋषभ पंत के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 151 कैच और 15 स्टंपिंग का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. ऋषभ पंत अब कुल मिलाकर टेस्ट क्रिकेट में 150 कैच लेने वाले तीसरे भारतीय विकटेकीपर बन गए हैं.

लीड्स टेस्ट में बन गया नया इतिहास

ऋषभ पंत ने इस तरह लीड्स टेस्ट में नया इतिहास बना दिया है. ऋषभ पंत से पहले भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर के तौर पर 150 या उससे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड सैयद किरमानी और महेंद्र सिंह धोनी ने बनाया था. सैयद किरमानी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 160 कैच और 38 स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड दर्ज है. महेंद्र सिंह धोनी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 256 कैच और 38 स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड दर्ज है. ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट के इतिहास में तीसरे सबसे सफल विकेटकीपर बन गए हैं. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में महेंद्र सिंह धोनी सबसे सफल विकेटकीपर हैं, जिन्होंने 256 कैच और 38 स्टंपिंग की हैं.

दुनिया में सबसे सफल टेस्ट विकेटकीपर कौन?

साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर टेस्ट क्रिकेट में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर हैं. मार्क बाउचर ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 147 मैच खेले और 555 शिकार किये हैं. मार्क बाउचर ने इस दौरान 532 कैच लपके हैं और 23 स्टंपिंग की हैं. ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट इस महान विकेटकीपर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. एडम गिलक्रिस्ट ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 96 मैच खेले और 416 शिकार किये. एडम गिलक्रिस्ट ने इस दौरान 379 कैच लपके और 37 स्टंपिंग कीं.

टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच (भारतीय)

1. महेंद्र सिंह धोनी – 256 कैच

2. सैयद किरमानी – 160 कैच

3. ऋषभ पंत – 151* कैच

4. किरण मोरे – 110 कैच

5. नयन मोंगिया – 99 कैच

6. ऋद्धिमान साहा – 92 कैच



Source link