बारिश में कपड़ों की बदबू से परेशान? जल्दी से अपनाएं ये 10 घरेलू उपाय, खुशबू से महक उठेगा अलमारी

बारिश में कपड़ों की बदबू से परेशान? जल्दी से अपनाएं ये 10 घरेलू उपाय, खुशबू से महक उठेगा अलमारी


Last Updated:

Tips&Tricks: मानसून में कपड़ों से आने वाली दुर्गंध से बचने के लिए घरेलू उपाय बेहद कारगर हैं. गंदे कपड़ों को सीधे मशीन में डालने की बजाय, पहले इसे जरूर अपनाएं.

बारिश में सबसे बड़ी गलती हम तब करते हैं, जब गंदे कपड़े उतारकर सीधे वॉशिंग मशीन में डाल देते हैं. इससे नमी और बैक्टीरिया जल्दी पनपते हैं और बदबू ज्यादा आती है. बेहतर होगा कि गंदे कपड़े खुली हवा में किसी हेंगर पर टांगें, ताकि हवा लगती रहे और कपड़े ज्यादा सड़े नहीं.

Clothes smell in monsoon, How to remove odor from clothes in rainy season, Home remedies, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news, tips & trick

कपड़ों की बदबू को दूर करने के लिए नींबू एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. नींबू के रस में प्राकृतिक एसिड होता है, जो फंगस और बदबू को दूर करता है. एक बाल्टी पानी में एक नींबू निचोड़ें और कपड़े कुछ देर उसमें भिगो दें. फिर सामान्य तरीके से धो लें. खासकर अंडरगारमेंट्स और तौलिए के लिए यह तरीका बहुत असरदार है.

Clothes smell in monsoon, How to remove odor from clothes in rainy season, Home remedies, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news, tips & trick

बदबू को दूर भगाने में सिरका भी लाभकारी है. सादा सफेद सिरका हर घर में मिल जाता है. एक कप सिरका को पानी में मिलाएं और बदबू वाले कपड़ों को उसमें कुछ देर के लिए डाल दें. चाहें, तो सीधे वॉशिंग मशीन के फाइनल वॉश में भी मिला सकते हैं. सिरका बैक्टीरिया और फफूंदी को भी खत्म करता है.

Clothes smell in monsoon, How to remove odor from clothes in rainy season, Home remedies, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news, tips & trick

बेकिंग सोडा से भी आप राहत पा सकते हैं. मीठा सोडा यानी बेकिंग सोडा गंध को सोखने और बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है. एक बाल्टी पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और कपड़े 15-20 मिनट के लिए भिगोएं. फिर सादा पानी से धो लें. इसका असर आप खुद महसूस करेंगे.

Clothes smell in monsoon, How to remove odor from clothes in rainy season, Home remedies, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news, tips & trick

अलमारी में चॉक या सिलिका जेल पाउच रखने से भी फायदा मिलता है. कई बार साफ-सुथरे कपड़े रखने के बावजूद अलमारी खोलते ही बदबू आती है. इसका कारण वहां की सीलन होती है. इससे बचने के लिए आप अलमारी में चॉक के टुकड़े या सिलिका जेल के पाउच रख सकते हैं. ये नमी सोख लेते हैं और कपड़ों में खुशबू बनी रहती है.

Clothes smell in monsoon, How to remove odor from clothes in rainy season, Home remedies, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news, tips & trick

कपड़ों को कमरे में पंखे के साथ सुखाने से भी दुर्गंध कम हो सकती है. अगर बाहर धूप नहीं है तो कपड़े अंदर ही सुखाएं, लेकिन खिड़की के पास या पंखे के नीचे. अच्छी वेंटिलेशन वाली जगह पर कपड़े जल्दी सूखेंगे और उनमें स्मेल नहीं आएगी.

कपड़ों से बदबू कैसे हटाएं, मॉनसून में कपड़े सूखाने के तरीके, बारिश में कपड़ों की स्मेल हटाएं, नींबू से कपड़ों की बदबू दूर करें, कपड़े से स्मेल निकालने का घरेलू उपाय,

कपड़ों की नमी या दुर्गंध को हटाने में वोदका भी कारगार साबित होती है. यह सुनकर थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन वोदका में मौजूद अल्कोहल बदबू को मारने में काफी असरदार होता है. थोड़ा वोदका पानी में मिलाएं और स्प्रे की मदद से कपड़ों पर छिड़कें. कुछ ही मिनट में बदबू गायब हो जाएगी.

Clothes smell in monsoon, How to remove odor from clothes in rainy season, Home remedies, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news, tips & trick

खुशबूदार डिटर्जेंट और फैब्रिक सॉफ्टनर का प्रयोग करने से भी दुर्गंध से राहत मिलती है. सस्ते डिटर्जेंट की जगह अच्छे ब्रांड का डिटर्जेंट और फैब्रिक सॉफ्टनर इस्तेमाल करें. धोने के बाद अगर कपड़ों को 10-15 मिनट फैब्रिक सॉफ्टनर में भिगोकर धोएं, तो महक बनी रहती है.

Clothes smell in monsoon, How to remove odor from clothes in rainy season, Home remedies, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news, tips & trick

कपड़ों से दुर्गंध नहीं आएं, इसके लिए कपड़ों सूखी और खुली जगह में ही रखना चाहिए. क्योंकि, कपड़े चाहे कितने भी अच्छे से धोएं. अगर उन्हें सीलन वाली जगह रखेंगे, तो उनमें फिर से बदबू आ जाएगी. इसलिए अलमारी, बक्सा या किसी भी स्टोरेज जगह को सूखा और साफ रखें.

Clothes smell in monsoon, How to remove odor from clothes in rainy season, Home remedies, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news, tips & trick

कई लोग बार-बार एक ही कपड़ा पहनने है. ऐसा करने से बचना चाहिए. वह सोचते हैं कि कपड़ा ज्यादा गंदा तो हुआ नहीं, और बिना धोए दोबारा पहन लेते हैं. यह आदत कपड़ों में बैक्टीरिया बढ़ा देती है और बदबू आने लगती है. कोशिश करें कि हर बार साफ कपड़े पहनें, भले ही हल्के ही क्यों न गंदे हुए हों.

homelifestyle

बारिश में कपड़ों की बदबू से परेशान? जल्दी से अपनाएं ये 10 घरेलू उपाय



Source link