भिंड में सिंध नदी किनारे दिखा तेंदुआ;VIDEO: बीहड़ में घूमता नजर आया, दहशत में ग्रामीण; वन विभाग की टीम अलर्ट – Bhind News

भिंड में सिंध नदी किनारे दिखा तेंदुआ;VIDEO:  बीहड़ में घूमता नजर आया, दहशत में ग्रामीण; वन विभाग की टीम अलर्ट – Bhind News



​सींगपुरा गांव के नजदीक सिंध की बीहड़ में दिखा तेंदुआ।

भिंड जिले के उमरी थाना क्षेत्र के सींगपुरा गांव के पास सोमवार सुबह सिंध नदी के किनारे बीहड़ में तेंदुआ दिखाई दिया। जिसके बाद से इलाके में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने तेंदुए को खुले में घूमते देखा और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

.

ग्रामीणों के मुताबिक सुबह-सुबह तेंदुआ सिंध नदी की बीहड़ों में घूम रहा था। आमतौर पर इस इलाके में बड़ी संख्या में किसान अपने मवेशियों को चराने के लिए आते हैं, लेकिन तेंदुए के देखे जाने के बाद लोगों ने बीहड़ में जाना बंद कर दिया है। खेत और पशु चराई के स्थान सूने पड़ गए हैं।

ग्रामीणों ने उठाई सुरक्षा की मांग ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने और इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि मवेशियों और बच्चों की सुरक्षा के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं।

वन विभाग की टीम सतर्क घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने वन विभाग को अवगत कराया। फॉरेस्ट रेंजर बसंत शर्मा ने बताया कि तेंदुए के देखे जाने की पुष्टि हुई है। फिलहाल तेंदुए द्वारा किसी जानवर या व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने की जानकारी नहीं है, लेकिन विभाग पूरी तरह अलर्ट है। उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों का बीहड़ों में दिखाई देना सामान्य बात है, लेकिन स्थिति पर नजर रखी जा रही है।



Source link