सूचना मिलते ही डायल 100 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
मंदसौर में सोमवार सुबह पुलिस ने सुसाइड करने डैम पहुंचे बुजुर्ग को बचाया। राहगीरों ने पुलिस को फोन पर सूचना दी कि गांधी सागर डैम के नीचे एक व्यक्ति आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा है।
.
सूचना मिलते ही डायल 100 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने माधव सिंह डाबला निवासी भेरूलाल सेन को बचाया और भानपुरा सिविल अस्पताल ले गए और भर्ती कराया, जिसके बाद उनके परिजन अस्पताल पहुंचे और उन्हें अपने साथ ले गए।
परिजनों ने कहा- मानसिक स्थिति खराब गांधीसागर टीआई करुणा भारद्वाज से मिली जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग की 80 साल है और उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। आत्महत्या करने के संबंध में उन्हें कुछ नहीं बताया साथ ही परिवारजनों ने भी मानसिक स्थिति का हवाला दिया है। हालांकि पुलिस ने बुजुर्ग को भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी और परिवारजनों के साथ उन्हें रवाना किया गया।
टीम में बहादुर सिंह चंद्रावत, विशाल यादव, आरक्षक जतिन दीक्षित और पायलट लोकेंद्र पारीक शामिल थे।
राहगीरों ने पुलिस को फोन पर सूचना दी।