मऊगंज में 153 पंडित-पुरोहितों का सम्मान: पूर्व विधायक बोले- संस्कार वस्त्रों से नहीं, आचार्य और माता-पिता से आते हैं – Mauganj News

मऊगंज में 153 पंडित-पुरोहितों का सम्मान:  पूर्व विधायक बोले- संस्कार वस्त्रों से नहीं, आचार्य और माता-पिता से आते हैं – Mauganj News


मऊगंज के तपेश्वर धाम में सोमवार को आचार्य, पुरोहित और विद्वजन सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि शिक्षा के साथ समाज में संस्कारों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि केवल डिग्री नहीं, चरित्र निर

.

मऊगंज विधानसभा क्षेत्र में 186 पंडित-पुरोहितों की पहचान की गई। इनमें से 153 को सम्मानित किया गया। तिवारी ने कहा कि ये सिर्फ धार्मिक कर्मकांड करने वाले नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने वाले आचार्य हैं। मऊगंज को जिला बनने के बाद बढ़ते अपराध के बीच इन्हें सामाजिक जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पंडित-पुरोहितों को अंगवस्त्र, घड़ी भेंट की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रयागराज से आए संत बटुक महाराज ने की। विशेष अतिथियों में उज्जैन महाकाल मंदिर के पुजारी संत लालबाबा मिश्र और त्यौंथर क्षेत्र के वरिष्ठ नेता कमांडो अरुण गौतम मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट संतोष मिश्रा ने किया।

कार्यक्रम में पहले भगवान सीताराम की पूजा की गई।

कार्यक्रम में पहले भगवान सीताराम की पूजा की गई।

सम्मानित किए गए पंडित-पुरोहितों को अंगवस्त्र, घड़ी और प्रमाणपत्र भेंट किए गए। कार्यक्रम में हनुमना के इन्द्रमणि द्विवेदी, अनिरुद्ध द्विवेदी, संतोष तिवारी, मनोज चतुर्वेदी समेत कई सामाजिक और धार्मिक नेता मौजूद रहे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आचार्य, पुरोहित मौजूद रहे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आचार्य, पुरोहित मौजूद रहे।



Source link