दो हफ्तों तक लिसनर्स के बेहतरीन रिस्पांस को देखते हुए इस बार फ्राई स्कोप में सीन स्क्रीनिंग शहर के नए कैफे काफ्काज में पीकू मूवी के सीन्स की स्क्रीनिंग और डिस्कशन रखा है। इसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों और प्रोफेशंस के 100 से ज्यादा लोग जैसे फिल्म प्र
.
जिनसे आरजे आयुषी ने पेरेंट्स और बच्चों के बीच की रिलेशनशिप और मूवी के फन एलीमेंट्स एंड लर्निंग्स पर बात की।
गौरांग ने जहां अपनी पेरेंट्स के बारे में बताया कि कैसे अलग-अलग तरह से इन दिनों पेरेंट्स बिजी होते जा रहे बच्चों से कनेक्ट करने की कोशिश करते हैं। साथ ही नकिया जो पीकू मूवी में दीपिका पादुकोण की लाइफ में आने वाले खास इंसान की वजह से उनकी बदलती लाइफ के बारे।में बात करती है ऐसे ही बहुत से अतिथियों ने अपनी-अपनी लाइफ के एक्सपीरियंस आरजे आयूषी ने शेयर किए ओर एक नई ऊर्जा लेकर गए और सभी अतिथियों को राज्जिफाई और सिमीज बेकरी के वाउचर्स भी दिए गए।
सभी को सेशन के अलावा कैफे काफ्काज का अम्बिएंस बहुत पसंद आया। शहर के सेंटर एलआईजी पर स्थित ये कैफ़े एक इंस्टाग्रामेबल प्लेस है जो युवाओं में खासा पसंद किया जा रहा है। एक्टिविटी को ओजिस कैमरा टीम ने कवर किया। आरजे आयुषी शहर युवा और एनर्जेटिक आरजे है जो 94.3 माय एफएम पर हर रोज शाम 4 से 6 बजे तक वाइब चेक शो करती हैं।