अनुकूल रायअभी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाड़ी हैं, बिहार के समस्तीपुर जिले के भीरहा गांव से आते हैं. यह गांव रोसड़ा प्रखंड में है और जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर है. अनुकूल का पुश्तैनी घर मिट्टी और ईंट से बना हुआ है, जिसमें ना तो टाइल्स हैं और ना ही कोई आधुनिक सजावट. यह घर 1943 में उनके परदादा ने बनवाया था. खपड़ैल की छत और मिट्टी की दीवारों वाला यह घर सादगी की मिसाल है. गांव के लोग अनुकूल पर गर्व करते हैं और जब वह आते हैं, तो सेलिब्रिटी जैसा स्वागत होता है.