अशोकनगर जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश जारी है। जिसने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। रविवार सुबह 8 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक सिर्फ मुंगावली में 264 मिमी (करीब 10.50 इंच) बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो अब तक की सर्वाधिक 24 घंटे की वर्षा
.
जून महीने में ही इस बार जिले में बारिश ने पुराने आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है। बीते 24 घंटे में पूरे जिले में औसतन 119 मिमी (करीब 5 इंच) बारिश दर्ज की गई है। अब तक जिले में कुल 243.75 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य औसत का लगभग एक-चौथाई है। बीते साल की तुलना में अब तक इस बार 203 मिमी ज्यादा बारिश हो चुकी है।
मुंगावली में सबसे ज्यादा असर भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर मुंगावली क्षेत्र में देखा गया, जहां सड़कों और गलियों में पानी भर गया। कुछ घरों में भी पानी घुस गया। लगातार पानी भरने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है, और क्षेत्र में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सड़कों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है।
चंदेरी में 139 मिमी बारिश दर्ज मुंगावली के अलावा चंदेरी में 139 मिमी, ईसागढ़ में 40 मिमी और जिला मुख्यालय अशोकनगर में 34 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की संभावना जताई है।
बारिश की तस्वीरें देखिए…

