राघौगढ़ में मीटर में स्पार्किंग से दुकान में लगी आग: एक करोड़ का नुकसान: 10 फायर ब्रिगेड ने एक घंटे में पाया काबू – Guna News

राघौगढ़ में मीटर में स्पार्किंग से दुकान में लगी आग:  एक करोड़ का नुकसान: 10 फायर ब्रिगेड ने एक घंटे में पाया काबू – Guna News


आग से करोड़ों के नुकसान की बात कही जा रही है।

गुना जिले के राघौगढ़ इलाके में रविवार की रात एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण बिजली मीटर में स्पार्किंग बताया जा रहा है। हादसे में दुकान में रखा सारा सामान जल गया। दुकानदार के मुताबिक आग से लगभग एक करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। आग पर काबू प

.

घटना राघौगढ़ की साडा कॉलोनी की है, जहां मनोहर पटवा की करीब 800 स्क्वायर फीट की किराना, डेयरी, स्टेशनरी और जनरल स्टोर की दुकान है। उन्होंने बताया कि रविवार रात लगभग 10 बजे वह अपनी दुकान बंद कर अपने घर चले गए। रात लगभग 1:45 बजे पड़ोसी दीपक कुमार जैन ने उन्हें कॉल कर बताया को उनकी दुकान में आग लग गई है।

10 दमकलों ने आग पर काबू पाया दुकान का शटर बंद था और अंदर से धुआं निकल रहा था। सूचना मिलते ही एनएफएल, गेल और राघौगढ़ नगर परिषद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। इसके बाद शटर को रस्सी से बांधकर तोड़ा गया, तो अंदर आग की लपटें उठ रही थीं। लगभग दस फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। एक घंटे से ज्यादा समय में आग पर काबू पाया जा सका।

आग बुझाती फायर ब्रिगेड की टीम।

50 लाख का सामान और बिल्डिंग को नुकसान दुकानदार मनोहर पटवा ने बताया कि आगजनी से 50 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया, जबकि बिल्डिंग को भी भारी नुकसान हुआ। कुल मिलाकर करीब एक करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। सुबह गोलू बुनकर ने उन्हें बताया कि रात 12 बजे दुकान के मीटर में स्पार्किंग हो रही थी, जिससे आग लगने की आशंका है।

पुलिस जांच में जुटी राघौगढ़ थाना प्रभारी जुबेर खान ने बताया कि मनोहर पटवा की दुकान में रात में आग लगी थी। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। उनकी शिकायत पर फायर इंसीडेंट रजिस्ट्रेशन किया गया है। पुलिस अपनी जांच कर रही है।

दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया।

दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया।



Source link