स्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग में घुस गया।
विदिशा जिला चिकित्सालय में रविवार रात गाड़ी स्टैंड में कार्यरत एक कर्मचारी शराब के नशे में बाइक लेकर सीधा अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग में घुस गया। सोमवार सुबह घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है।
.
इस दौरान गेट पर सुरक्षाकर्मी तैनात था। उसके कुछ समझ पाने से पहले ही युवक बाइक समेत अंदर पहुंच गया था। हालांकि गार्ड ने तुरंत पीछा कर उसे बाहर निकाल दिया।
सीसीटीवी में कैद पूछताछ में पता चला कि न तो वो किसी मरीज को लेकर आया था और न ही उसे कोई आपात स्थिति थी। पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फुटेज में युवक की हरकतें साफ दिखाई दे रही है।
अनुशासनात्मक कार्रवाई का आश्वासन जिला चिकित्सालय के आरएमओ डॉ. पीसी माझी ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की जाएगी और अनुशासनात्मक कार्रवाई भी होगी।