वैभव सूर्यवंशी से बैट छीनने वाले 20 साल के बैटर ने अपनी टीम को बनाया चैंपियन, लगाए 18 छक्के… 

वैभव सूर्यवंशी से बैट छीनने वाले 20 साल के बैटर ने अपनी टीम को बनाया चैंपियन, लगाए 18 छक्के… 


Last Updated:

MPL 2025: आईपीएल 2025 के वक्त वैभव सूर्यवंशी से बैट छीनते नजर आए अर्शिन कुलकर्णी ने एमपीएल फाइनल में 77 रन बनाए.

अर्शिन कुलकर्णी ने एमपीएल फाइनल में 77 रन बनाए.

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 के वक्त वैभव सूर्यवंशी का एक वीडियो बड़ा वायरल हुआ था. इसमें एक खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी से उनका बैट ले लेता है. वैभव अपना बैट वापस मांगते हैं. वे कहते हैं कि आपको यह बैट नहीं चलेगा. आपको बड़े बैट की जरूरत है…. अब यह तो नहीं पता कि अर्शिन कुलकर्णी आखिर में वैभव से वह बैट लेने में कामयाब रहे या नहीं. लेकिन महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL 2025) में उन्होंने जिस अंदाज में बैटिंग की, उसमें वैभव के बैट की झलक जरूर दिखी. अर्शिन कुलकर्णी ने शानदार पारी खेलकर अपनी टीम ईगल नासिक टाइटंस को चैंपियन बना दिया.

एमपीएल का फाइनल रविवार को पुणे में रायगढ़ रॉयल्स और ईगल नासिक टाइटंस के बीच खेला गया. रायगढ़ रॉयल्स ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 190 रन बनाए. उसकी ओर से ओपनर सिद्देश वीर ने 59 गेंद में 99 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 4 छक्के जमाए. हर्ष गोगावीरा ने 48 और नीरज जोशी ने 27 रन बनाए.

191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईगल नासिक टाइटंस को ओपनर अर्शिन कुलकर्णी और मंदार भंडारी (28) ने बेहतरीन शुरुआत दी. इन दोनों ने 7 ओवर में 62 रन की साझेदारी की. 62 के टीम स्कोर पर भंडारी आउट हो गए. इसके बाद साहिल पारिख (7) और रोहन दामले (11) का विकेट भी जल्दी गिर गया लेकिन ओपनर अर्शिन कुलकर्णी जमे रहे. उन्होंने एक छोर पर डटकर बैटिंग की और 53 गेंद में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए. उन्हें रंजीत निकम (31) और अथर्व काले (23) का अच्छा समर्थन मिला. इन सबकी बदौलत ईगल नासिक टाइटंस ने 19.1 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

View this post on Instagram





Source link