शाजापुर में 4 कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार: कृषि मंडी के पास से पकड़ाया आरोपी, पुलिस को नहीं मिला लाइसेंस – shajapur (MP) News

शाजापुर में 4 कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार:  कृषि मंडी के पास से पकड़ाया आरोपी, पुलिस को नहीं मिला लाइसेंस – shajapur (MP) News


शाजापुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को कृषि उपज मंडी के पीछे से एक युवक को चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ज्योतिनगर निवासी 28 साल का फीरोज खान है।

.

एसपी यशपाल सिंह राजपूत के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंडी के पीछे नहर किनारे एक व्यक्ति कारतूस बेचने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

आरोपी सफेद टी-शर्ट और काले रंग का लोअर पहने था। पुलिस को देखकर वह भागने लगा, लेकिन टीम ने गवाहों की मदद से उसे पकड़ लिया।

आरोपी के पास पुलिस ने 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

तलाशी के दौरान आरोपी के लोअर की बाईं जेब से 12 बोर के चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में फीरोज ने कारतूस रखने का कोई लाइसेंस नहीं होना बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आयुध अधिनियम की धारा 25 के तहत केस दर्ज किया है।

इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिंह वाघेला ने मीडिया को जानकारी देने से इनकार कर दिया। एसपी राजपूत ने स्वयं मामले का खुलासा किया।



Source link