9अप्रैल की रात को पकड़ाया था मूंग से भरा ट्रक।
नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी थाना क्षेत्र के मछेरा कला गांव स्थित शासकीय वेयरहाउस से 300 बोरी मूंग चोरी के मामले में 75 दिन बाद एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है। इस मामले में मछेरा कला वेयरहाउस के ब्र
.
9 अप्रैल को ट्रक से हो रही थी मूंग की हेराफेरी 9 अप्रैल की रात तहसीलदार अलका एक्का ने मछेरा कला वेयरहाउस से चोरी-छिपे मूंग ले जा रहे एक ट्रक को पलिया पिपरिया में पकड़ा था। ट्रक में करीब 300 बोरी मूंग भरी थी। पूछताछ में चालक ने बताया था कि वह मछेरा कला के सरकारी वेयरहाउस से मूंग भरकर पिपरिया ले जा रहा है, लेकिन उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।
तहसीलदार ने की थी छानबीन, मैनेजर की भूमिका संदिग्ध मौके पर दस्तावेज न मिलने के बाद तहसीलदार ने वेयरहाउस पहुंचकर वहां मौजूद कर्मचारियों के बयान दर्ज किए थे। शुरूआती जांच में ब्रांच मैनेजर शैलेश पाटिल की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। इसके बाद एसडीएम अनिशा श्रीवास्तव ने जांच कर पूरी रिपोर्ट कलेक्टर सोनिया मीना को सौंपी थी।
तीन स्तरों पर हुई जांच, अब हुई FIR मामले में वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के रीजनल मैनेजर, मार्कफेड और नेफेड की अलग-अलग टीमों ने जांच की थी। रिपोर्ट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक अनुराग वर्मा को भेजी गई थी। भोपाल से निर्देश मिलने के बाद निगम के अधिकारी अतुल रोरठे ने बनखेड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई।
अब बनखेड़ी पुलिस ने मछेरा कला ब्रांच मैनेजर शैलेश पाटिल और ट्रक चालक जीवन मेहरा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।