शिकायत दर्ज कराने आई वृद्ध महिला के साथ पुलिस करेगी ऐसा कभी सोची भी नहीं होगा, वीडियो ने खोली सच्चाई

शिकायत दर्ज कराने आई वृद्ध महिला के साथ पुलिस करेगी ऐसा कभी सोची भी नहीं होगा, वीडियो ने खोली सच्चाई


Last Updated:

Satna News: सतना जिले के कोलगवां थाना में वृद्ध महिला को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने के बाद आरक्षक निलंबित. पढ़िए पूरी घटना और पुलिस की कार्रवाई का अपडेट.

सतना की वारदात

हाइलाइट्स

  • आरक्षक ने वृद्ध महिला को थप्पड़ मारा, वीडियो वायरल
  • आरक्षक शशिकांत शुक्ला निलंबित
  • मामले की जांच सतना सीएसपी को सौंपी गई

सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले में पुलिस की कथित बर्बरता का एक मामला सामने आया है, जिसने पूरे शहर में हलचल मचा दी है. कोलगवां थाना क्षेत्र की एक वृद्ध महिला कलावती सिंह को एक आरक्षक ने शिकायत के बदले थप्पड़ मार दिए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले ने पुलिस की संवेदनशीलता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

शिकायत दर्ज कराने गई थी, उल्टा आरोपी बना दिया
कोलगवां थाना क्षेत्र की 65 वर्षीय बेवा महिला कलावती सिंह टिकुरिया टोला की निवासी हैं. बताया गया कि बीते 25 मई को उनके घर में चोरी हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए वे बार-बार कोलगवां थाना जा रही थीं. लेकिन पुलिस ने उनकी मदद करने की बजाय उल्टा उन्हें ही आरोपी बना दिया. रविवार दोपहर जब वे शिकायत की जानकारी लेने फिर से थाने पहुंचीं, तो आरक्षक शशिकांत शुक्ला ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए थप्पड़ जड़ दिए.

वायरल वीडियो ने खोली पोल
महिला को थप्पड़ मारने का यह दृश्य थाने में मौजूद किसी व्यक्ति ने कैमरे में कैद कर लिया और सोमवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया.

एफआईआर और गिरफ्तारी
हैरानी की बात यह है कि महिला को थप्पड़ मारने के बाद, पुलिस ने कलावती सिंह पर ही भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 170 के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से वे जमानत पर रिहा हो गईं.

प्रशासन ने की कार्रवाई
सोशल मीडिया और स्थानीय जनाक्रोश के बाद, पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक शशिकांत शुक्ला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मामले की जांच सतना सीएसपी देवेंद्र सिंह चौहान को सौंपी गई है. सीएसपी ने बताया कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पीड़िता की आपबीती
कलावती सिंह ने मीडिया को बताया कि मेरे घर की पूरी गृहस्थी चोरी हो गई. मैं बार-बार थाने जा रही थी, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी. जब फिर से गई, तो उन्होंने मुझे ही चोर बना दिया और मारपीट की.

homemadhya-pradesh

शिकायत दर्ज कराने आई वृद्ध महिला के साथ पुलिस करेगी ऐसा कभी सोची भी नहीं होगा



Source link