सतना में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, रात में हुआ धमाका: किचन और कमरे का सामान क्षतिग्रस्त; हादसे के समय सो रहा था परिवार – Satna News

सतना में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, रात में हुआ धमाका:  किचन और कमरे का सामान क्षतिग्रस्त; हादसे के समय सो रहा था परिवार – Satna News



किचन से सटे कमरे की खिड़की, दरवाजे, पंखा और अलमारी क्षतिग्रस्त।

सतना में रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे एक घर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। ग्राम पंचायत पालदेव के पौसलाहा गांव में गैबी प्रसाद पटेल के घर में ये हादसा हुआ।

.

घटना के समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। सिलेंडर ब्लास्ट की आवाज सुनकर जब वे किचन में पहुंचे तो वहां का सारा सामान बिखरा हुआ था। धमाके की वजह से किचन से सटे कमरे की खिड़की, दरवाजे, पंखा, बिजली बोर्ड और अलमारी को भी नुकसान पहुंचा।

ब्लास्ट के बाद नहीं लगी आग गैबी प्रसाद ने बताया कि रात 9 बजे परिवार के सभी सदस्यों ने खाना खाकर आराम किया था। राहत की बात ये रही कि ब्लास्ट के बाद आग नहीं लगी और किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। सोमवार सुबह घटना की जानकारी चित्रकूट थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।



Source link