सतना में 24 घंटे में सवा 3 इंच बारिश: नागौद में सबसे ज्यादा 7 इंच वर्षा हुई, मौसम विभाग का यलो अलर्ट – Satna News

सतना में 24 घंटे में सवा 3 इंच बारिश:  नागौद में सबसे ज्यादा 7 इंच वर्षा हुई, मौसम विभाग का यलो अलर्ट – Satna News



सतना समेत रीवा संभाग में मानसून सक्रिय बना हुआ है। बीते 24 घंटे में सतना में सवा 3 इंच बारिश दर्ज की गई। हालांकि रविवार की दोपहर बाद आसमान से बादल हटे और तेज धूप निकलने से उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया।

.

मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल अब तक जिले में करीब साढ़े तीन इंच औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है। जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में केवल एक इंच बारिश हुई थी। रविवार को तेज धूप के चलते अधिकतम तापमान में 4 डिग्री का इजाफा हुआ और पारा 31.7 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री गिरकर 24.2 डिग्री दर्ज हुआ। सुबह हवा में नमी 97 प्रतिशत और शाम को 72 प्रतिशत रही।

मानसून टर्फ लाइन बनी, मौसम विभाग का यलो अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से राजस्थान तक मानसून टर्फ लाइन पूर्वी उत्तर प्रदेश होते हुए गुजर रही है। साथ ही कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य भागों में बना हुआ है। इसके असर से सतना और रीवा संभाग में बादलों की सरगर्मी बनी रहेगी। विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश (1 से डेढ़ इंच) की संभावना जताई है, साथ ही तेज धूप से भी लोगों को सतर्क रहने को कहा है।

नागौद में सर्वाधिक बारिश दर्ज भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 1 से 22 जून के बीच जिले में औसतन सवा 3 इंच बारिश हो चुकी है। तहसीलवार आंकड़ों के अनुसार, नागौद में सर्वाधिक सवा 7 इंच, सतना में साढ़े 5 इंच, उचेहरा में सवा 4 इंच बारिश दर्ज की गई। बिरसिंहपुर में ढाई इंच, सोहावल में सवा 2 इंच, बरौंधा में 2 इंच, रामपुर बाघेलान और जसो में सवा-सवा इंच वर्षा हुई है।

पिछले साल के मुकाबले इस बार अब तक बारिश की स्थिति बेहतर है, जिससे किसानों को उम्मीद है कि जल्द ही खेतों में बुवाई का कार्य तेज हो सकेगा।



Source link