सलैया में 540 परिवारों की पहल: 10 ब्लॉक की छतों से इंजेक्शन रिचार्ज कैप्सूल वेल से सहेजेंगे बारिश का पानी, आज से होगी शुरुआत – Bhopal News

सलैया में 540 परिवारों की पहल:  10 ब्लॉक की छतों से इंजेक्शन रिचार्ज कैप्सूल वेल से सहेजेंगे बारिश का पानी, आज से होगी शुरुआत – Bhopal News



शहर में एक ऐसी कॉलोनी है जहां पर बारिश के पानी को सहेजने की सकारात्मक पहल रहवासी समिति द्वारा की जा रही है। 540 परिवारों की कॉलोनी में वॉटर हार्वेस्टिंग की जा रही है। 10 ब्लॉक के छतों का पानी तकनीकी रूप से इंजेक्शन रिचार्ज वेल में पहुंचाया जाएगा जिसस

.

यह कॉलोनी है सलैया स्थित आकृति ग्रींस। यहां की रहवासी समिति की सकारात्मक पहल बताती है कि पर्यावरण संरक्षण समाज की सामूहिक जागरूकता से भी संभव है। इसके पहले यह पहले शहर के अरेरा कॉलोनी ई-1 कॉलोनी में भी वॉटर हार्वेंस्टिंग के माध्यम से बारिश के पानी को सहेजा गया।

आकृति ग्रींस रहवासी संस्था के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि वॉटर हार्वेस्टिंग के विशेषज्ञ राजीव गांधी जलग्रहण मिशन एवं वॉटर एड के डायरेक्टर डॉ. विशाल नायक से बातचीत की है। उन्होंने कॉलोनी के बारिश के पानी को सहेजने के लिए रिचार्ज इंजेक्शन कैप्सूल वेल बनाने की सलाह दी है। इसके लिए कॉलोनीवासियों ने अपनी सहमति दी। सोमवार से इसका काम शुरू होगा। कॉलोनी में 15 रिचार्ज इंजेक्शन कैप्सूल वेल बनाए जाएंगे।

क्या होता है रिचार्ज इंजेक्शन कैप्सूल वेल

रिचार्ज इंजेक्शन वेल ऐसा कुआं है, जिसका उपयोग भूजल रिचार्ज करने के लिए किया जाता है। इसमें कैप्सूल पिट बनाए जाते हैं, जिसमें बारिश का पानी इंजेक्ट किया जाता है। इससे जमीन में पानी का स्तर बढ़ता है। विशेषज्ञ विशाल नायक ने बताया कि रिचार्ज इंजेक्शन वेल से पानी की कमी, पानी की गुणवत्ता में सुधार, पानी का भंडारण और भूमिगत जल को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है।

प्रदूषण नियंत्रण के लिए होगा पौधरोपण… दिनेश सिंह ने बताया कि वॉटर हार्वेस्टिंग से न केवल पानी की बचत होगी, बल्कि जल संकट से भी राहत मिल सकेगी। जल संरक्षण के साथ-साथ कॉलोनी में इस मानसून सत्र में बड़े स्तर पर पौधरोपण भी किया जा रहा है।

अरेरा कॉलोनी ई-1 में हो चुका है ऐसा… अरेरा कॉलोनी ई-1 शहर की पहली कॉलोनी थी, जिसमें पार्क के पानी और सतह के जल का संरक्षण वाटर हार्वेस्टिंग से किया गया। विभिन्न जगहों पर कुल 9 पिट बनाई थी। इसी पिट से बारिश का पानी जमीन तक भेजा गया था।

इस कॉलोनी से होगा जल संरक्षण: आकृति ग्रींस में 10 ब्लॉक में 540 फ्लैट हैं। हर ब्लॉक में 54 फ्लैट हैं और सभी बिल्डिंग 6 मंजिला हैं। पहले केवल दो ब्लॉकों में ही वॉटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था थी। कॉलोनी समिति ने निर्णय लिया है कि सभी ब्लॉकों में भी वॉटर हार्वेस्टिंग की जाएगी।



Source link