सागर में आज रोजगार मेला, 2000 पदों पर होगी भर्ती: ब्रांच मैनेजर, हेल्पर, ऑपरेटर के पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से होगा चयन – Sagar News

सागर में आज रोजगार मेला, 2000 पदों पर होगी भर्ती:  ब्रांच मैनेजर, हेल्पर, ऑपरेटर के पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से होगा चयन – Sagar News



शासकीय कला एवं वाणिज्य अग्रणी महाविद्यालय सागर।

सागर में युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर देने के उद्देश्य से आज यानी 23 जून को युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में होगा।

.

रोजगार मेले में शामिल ये कंपनियां होंगी रोजगार मेले में एसकेएचवाय-टेक इंडिया प्रालि गुजरात, यशस्वी एकेडमी भोपाल, फर्स्ट मेरिडियन ग्लोबल सर्विसेज प्रालि, आदित्य बिरला कैपिटल सागर, राहुल प्रिन्टप्रेस सागर, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्रालि नोएडा, महिंद्रा आटो एचआर डिपार्टमेंट भोपाल, शिवनेत्र प्रालि भोपाल, टाटा मोटर्स अहमदाबाद गुजरात, गेल इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स गोल्डन फार्मर आग्रेनिक एग्रीकल्चर, पुखराज हेल्थ केयर ग्वालियर ग्रेट आग्रेनिक डायमंड प्रालि सागर, एलआईसी भगवानगंज सागर, शिवशक्ति एग्रीटेक प्रालि जबलपुर आदि कंपनियां शामिल होंगी।

2000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की संभावना रोजगार मेले में इच्छुक आवेदक अपने दस्तावेज लेकर तय समय से पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। मेले में ब्रांच मैनेजर, सेल्स एग्जीक्यूटिव इलेक्ट्रीशियन, हेल्पर, ऑपरेटर, हेल्पर, मशीन मैनेजर, स्टोर मैनेजर, टेली कॉलिंग हेल्पर, ट्रेनिंग अभिकर्ता, मशीन ऑपरेटर, ऑपरेटर, असिस्टेंट मैनेजर, सुपरवाइजर, सेल्स के पदों पर चयन किया जाएगा। आवेदकों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा।



Source link