सिंगरौली में कोयले से भरे ट्रेलर बाइक सवार को कुचला: दूध बेचने वाले की मौके पर ही मौत, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम – Singrauli News

सिंगरौली में कोयले से भरे ट्रेलर बाइक सवार को कुचला:  दूध बेचने वाले की मौके पर ही मौत, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम – Singrauli News


सिंगरौली जिले के बैढ़न थाना क्षेत्र में परसोना-माडा मार्ग पर कोयले से भरे एक ट्रेलर ने मोटरसाइकिल सवार दूध विक्रेता को टक्कर मार दी। हादसे में दूध विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई।

.

मृतक की पहचान चाचर गांव निवासी पन्नेलाल पाल के रूप में हुई है। वह रोजाना की तरह दूध लेकर बैढ़न शहर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान परसोना के पास अनियंत्रित ट्रेलर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

बैढ़न थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार के अनुसार, ट्रेलर एनसीएल की कोयला खदान से अदानी पावर प्लांट की ओर जा रहा था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों ने सड़क जाम कर दिया।

आक्रोशित लोगों की मांग है कि ट्रेलर मालिक और चालक पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही कंपनी की ओर से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए। परसोना से माडा और सरई जाने वाले मार्ग अभी भी जाम हैं।

पुलिस मौके पर मौजूद है और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। अधिकारी परिजनों और स्थानीय लोगों को समझाने में जुटे हैं।



Source link