हरियाणा में मिले अपहरण किए महिला और बच्चे, 8 गिरफ्तार: छतरपुर एसपी बोले- प्रेम प्रसंग का मामला; पति को पीटकर, फायरिंग कर ले गए थे – Chhatarpur (MP) News

हरियाणा में मिले अपहरण किए महिला और बच्चे, 8 गिरफ्तार:  छतरपुर एसपी बोले- प्रेम प्रसंग का मामला; पति को पीटकर, फायरिंग कर ले गए थे – Chhatarpur (MP) News


छतरपुर में पति को पीटकर बच्चों सहित महिला का अपहरण करने वाले 8 आरोपी पकड़ाए।

छिंदवाड़ा के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के गांव से महिला और उसके दो बच्चों का अपहरण करने वाले पकड़ा गए हैं। पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से दो देशी कट्टे, कारतूस, एक बोलेरो, चार मोटरसाइकिल और आठ मोबाइल जब्त किए हैं। महिला और दोनों

.

पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने कहा कि महिला और आरोपी के बीच प्रेम प्रसंग था। इस मामले में दो-तीन अब भी फरार हैं, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। एसपी अगम जैन ने बताया कि

21 जून को मुख्य आरोपी संजय राजपूत ने अपने 7 साथियों के साथ हरिराम पाल के परिवार पर हमला किया। आरोपियों ने फायरिंग की और मारपीट की। इस दौरान हरिराम की पत्नी मिथलेश और उनके दो बच्चों का अपहरण कर लिया गया। हमले में हरिराम गंभीर रूप से घायल हुए।

QuoteImage

मामले की तस्वीरें देखिए

संजय महिला के बाल खींचकर और बच्चे का हाथ पकड़कर कार तक ले गया था।

संजय महिला के बाल खींचकर और बच्चे का हाथ पकड़कर कार तक ले गया था।

उसके साथी लाठी-डंडे लेकर पहुंचे थे। उन्होंने महिला के पति को पीटा।

उसके साथी लाठी-डंडे लेकर पहुंचे थे। उन्होंने महिला के पति को पीटा।

10 टीमें आरोपियों को खोजने में लगीं पुलिस ने 10 टीमें बनाकर मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में तलाशी अभियान चलाया। मुख्य आरोपी संजय राजपूत के साथ ब्रजेश राजपूत, बच्चू उर्फ भजनलाल, हरिश्चंद्र राजपूत, उत्तम राजपूत, शिवम राजपूत, सचिन यादव और राजेंद्र राजपूत को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी हरिश्चंद्र राजपूत पर पहले से मारपीट का मामला दर्ज है। उत्तम राजपूत और सचिन यादव पर महोबा कोतवाली में अवैध हथियार रखने के अपराध दर्ज हैं। पुलिस अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश कर रही है।

इससे जुड़ी खबर पढ़ें छतरपुर में महिला, उसके दो बच्चों का दिनदहाड़े अपहरण

छतरपुर में एक महिला और उसके दो बच्चों का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। एक युवक अपने साथियों के साथ उसके घर पहुंचा और फायरिंग करते हुए महिला मिथलेश (26), उसके बेटे सार्थक (4) और बेटी भूमि (5) को जबरन कार में बैठाकर ले गया। रोकने आए महिला के पति को आरोपियों ने बुरी तरह पीटा। पूरी खबर पढ़ें



Source link