ओबीसी एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मांग की है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का छायाचित्र मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के सभी कोर्ट रूम में लगाए जाए। जितने भी जिला कोर्ट है, वहां भी अनिवार्य रूप से बाबा साहेब की फोटो लगाई जाना चाहिए।
.
जबलपुर में सोमवार को सामान्य सभा की बैठक हुई। जिसमें निर्णय के बाद एसोसिएशन ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा के नाम ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन की एक प्रतिलिपि रजिस्ट्रार जनरल को भी प्रेषित की गई है। जिसमें एसोसिएशन ने मांग की है कि डॉ. बीआर अंबेडकर का छायाचित्र, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के समस्त कोर्ट रूम और प्रदेश के जिला न्यायालय के कोर्ट रूम में लगाया जाए, इसके लिए फुल कोर्ट मीटिंग आयोजित करके सर्वसम्मति से निर्णय ले।
ज्ञापन में बताया कि जिस प्रकार कर्नाटक राज्य की आम जनता एवं सामाजिक संगठनों द्वारा मुख्य न्यायमूर्ति को प्रस्तुत ज्ञापनों पर कर्नाटक हाईकोर्ट की फुल कोर्ट की मीटिंग 26 अप्रैल 2025 को हुई और फिर उसके बाद निर्णय लिया है कि कर्नाटक उच्च न्यायालय तथा कर्नाटक राज्य की समस्त जिला न्यायालय में भारत रत्न तथा संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर का छायाचित्र समस्त कोर्ट हाल एवं कोर्ट परिसर में उचित स्थान पर स्थापित किया जाए।
ओबीसी एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन जबलपुर ने कर्नाटक हाई कोर्ट के उस जनरल सर्कुलर को ज्ञापन के साथ संलग्न किया है। साथ ही मध्य प्रदेश के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा और रजिस्ट्रार जनरल को 23 जून 2025 को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि मध्य प्रदेश में आपसी भाईचारा एवं समानता को साकार करने के उद्देश्य, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर खंडपीठ इंदौर एवं ग्वालियर सहित मध्य प्रदेश के समस्त जिला न्यायालयों में डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का छायाचित्र स्थापित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जाए।