हिरण को बचाने में बोलेरो का बैलेंस बिगड़ा: देवास में जीप की टक्कर से बाइक सवार और हिरण की मौत – Dewas News

हिरण को बचाने में बोलेरो का बैलेंस बिगड़ा:  देवास में जीप की टक्कर से बाइक सवार और हिरण की मौत – Dewas News


देवास के भौंरासा थाना क्षेत्र में सोमवार को नेवरी और हाट पिपलिया के बीच हुए एक हादसे में एक बाइक सवार और एक हिरण की मौत हो गई।

.

घटना उस समय हुई जब सड़क पर अचानक हिरण आ गया। बोलेरो ड्राइवर ने हिरण को बचाने की कोशिश की, इसी दौरान वाहन का संतुलन बिगड़ गया। इस दौरान बोलेरो ने बाइक सवार और हिरण को टक्कर मार दी।

हादसे में जान गंवाने वाले बाइक सवार की पहचान अरलावदा निवासी इरफान शाह के रूप में हुई। वह पेशे से सिलावटी का काम करता था। घटना के समय वह नेवरी फाटे की ओर जा रहा था। घायल इरफान को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इरफान के चार बच्चे हैं।

सूचना मिलते ही नेवरी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। टक्कर मारने वाली बोलेरो किसी कंपनी की बताई जा रही है। भौंरासा पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link