हूटर लगी सांसद प्रतिनिधि की थार का चालान: छतरपुर में नेताजी से 3000 वसूले; 2 डंपर, फॉर्च्यूनर जब्त, मिठाई दुकान पर जुर्माना – Chhatarpur (MP) News

हूटर लगी सांसद प्रतिनिधि की थार का चालान:  छतरपुर में नेताजी से 3000 वसूले; 2 डंपर, फॉर्च्यूनर जब्त, मिठाई दुकान पर जुर्माना – Chhatarpur (MP) News


छतरपुर में सोमवार शाम आकाशवाणी तिराहे पर मोबाइल कोर्ट की कार्रवाई हुई। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता निवेश जैसवाल और न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अरविंद सिंह गुर्जर ने यातायात नियमों की जांच की। चेकिंग में 2 डंपर और एक फॉर्च्यूनर को न्यायालय में

.

सांसद प्रतिनिधि की हूटर लगी थार पर 3000 रुपए का चालान किया गया। बिना वर्दी के बस चालक पर 1500 रुपए का जुर्माना लगा। एक अन्य बस पर बिना वर्दी और नंबर प्लेट के 1000 रुपए का चालान काटा गया। यातायात विभाग ने कुल 20 चालान बनाए। इनमें वाहनों पर ब्लैक फिल्म, हूटर, सर्च लाइट, गलत नंबर प्लेट और बिना कागजात के वाहन चलाने वाले शामिल थे।

कुल 25,000 रुपए से अधिक के चालान काटे गए।

टीम ने शहर की प्रमुख मिठाई दुकानों का भी निरीक्षण किया। बीकानेर, स्काईलार्क और दर्शन स्वीट्स की जांच की गई। दर्शन स्वीट्स में गंदगी मिलने पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। इस कार्रवाई में सीएसपी अमन मिश्रा, सिटी कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह दांगी, यातायात प्रभारी बृहस्पति कुमार साकेत, नगरपालिका सीएमओ माधुरी शर्मा और खाद्य विभाग की टीम मौजूद रही।

सांसद प्रतिनिधि की हूटर लगी थार पर 3000 का जुर्माना लगाया।

खाद्य विभाग ने दुकानों पर पहुंचकर प्रोडक्ट की जांच की।

खाद्य विभाग ने दुकानों पर पहुंचकर प्रोडक्ट की जांच की।



Source link