होटल-ढाबों से मिले बियर, स्कॉच व्हिस्की जब्त: 5 जगहों से 84 बोतल शराब मिली; आबकारी विभाग की चेतावनी- परिसर में बिक्री-सेवन न हो – Chhindwara News

होटल-ढाबों से मिले बियर, स्कॉच व्हिस्की जब्त:  5 जगहों से 84 बोतल शराब मिली; आबकारी विभाग की चेतावनी- परिसर में बिक्री-सेवन न हो – Chhindwara News


छिंदवाड़ा में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर सोमवार शाम छिंदवाड़ा में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जिला आबकारी अधिकारी अजीत एक्का के मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने शहर और रिंग रोड क्षेत्र के विभिन्न होटल और ढाबों पर छापेमारी की।

.

इस दौरान उड़ता पंजाब ढाबा, खालसा ढाबा, शुक्ला ढाबा, आदित्य ढाबा और मलंग ढाबा पर अवैध मदिरा विक्रय के आरोप में प्रकरण दर्ज किए गए। कार्रवाई के दौरान विभाग ने कुल 26 कैन बीयर, 2 बोतल स्कॉच व्हिस्की, 22 पाव अंग्रेजी व्हिस्की और 34 पाव प्लेन एवं मसाला शराब जब्त की है। यह सारी अवैध शराब मौके से जब्त की।

ढाबे में आबकारी विभाग ने पकड़ी अवैध शराब

सख्त चेतावनी दी गई कार्रवाई के बाद अन्य ढाबा संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे अपने परिसरों में किसी भी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री या सेवन की अनुमति न दें। ऐसा पाए जाने पर उनके विरुद्ध भी कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारी और टीम रहे मौजूद इस कार्रवाई में एडीईओ कैलाशचंद्र चौहान, भारती गोंड, आबकारी उप निरीक्षक हर्ष सोनी, रुचि बागरी सहित विभागीय स्टाफ मौजूद रहा।जिला आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी निरंतर रूप से जारी रहेगी। जिला आबकारी अधिकारी अजीत इक्का ने कहा कि “शहर में अवैध शराब विक्रय और सेवन के मामलों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”



Source link