शुभम मरमट / उज्जैन. हिन्दू धर्म में राशि के अनुसार आने वाले दिन की गणना की जाती है. बहुत सारे लोग यही सोचते हैं कि हमारा आने वाला दिन कैसा रहेगा. मीन राशि वालों के लिए आज का दिन यानी 23 जून 2025 का दिन खास रहने वाला है. हालांकि, करियर, प्यार, आर्थिक स्थिति में कुछ उतार चढ़ाव भी देखने को मिल सकते हैं. उज्जैन के ज्योतिषाचार्य आनंद भारद्वाज से जानते हैं कि मीन राशि वालों को आज किस क्षेत्र में कौन सा काम करना है और किस काम से दूरी बनाकर रखनी है.
व्यापार – मीन राशि के जातक के लिए आज का दिन व्यापार की दृस्टि से काफ़ी शुभ रहेगा. व्यापारियों को आय के नए स्त्रोत मिलेंगे. साथ ही धन लाभ के प्रबल योग्य बन रहे हैं.
आर्थिक स्थिति – इस राशि के जातक के लिए आज के दिन आर्थिक स्थिति काफ़ी अच्छी रहने वाली है. आज लम्बे समय से कोई अटका हुआ धन मिल सकता है. साथ ही परिवार के सहयोग से उलझे हुए विवाद सुलझेंगे. उन्हें चाहिए खर्चा सोच-समझकर करें.
लव लाइफ – मीन राशि के जातक का आज का दिन लव लाइफ में काफ़ी अच्छा रहने वाला है. पार्टनर से कोई उपहार मिल सकता है. साथ ही वैवाहिक जीवन के जातकों को परिवार के साथ कहीं धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.
दान – मीन राशि के जातक जो दान पुण्य मे रूचि रखते हैं, उन्हें चाहिए आज के दिन शिव शंकर के मंदिर जाकर उन्हें जल अर्पित करें और गरीबों में अन्य का दान करे.