6 ओवर बॉलिंग, फिसड्डी बैटिंग…जब भरोसा ही नहीं था तो शार्दुल को खिलाया क्यों?

6 ओवर बॉलिंग, फिसड्डी बैटिंग…जब भरोसा ही नहीं था तो शार्दुल को खिलाया क्यों?


Last Updated:

Shardul Thakur का प्रदर्शन जितना खराब है, उस हिसाब से उनका अगले मैच में खेलना तय नहीं है. शार्दुल का ओवर न देने का मतलब ये था कि जसप्रीत बुमराह को अतिरिक्त ओवर्स फेंकने पड़े.

शार्दुल ठाकुर

हाइलाइट्स

  • प्लेइंग XI में शार्दुल ठाकुर के सिलेक्शन पर सवाल
  • शार्दुल ठाकुर को सिर्फ छह ओवर गेंदबाजी दी गई
  • बल्ले से भी फेल हुए शार्दुल, अब दूसरी पारी पर निगाहें

नई दिल्ली: शार्दुल ठाकुर को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस पूछ रहे हैं कि जब इस प्लेयर पर आपको भरोसा ही नहीं था तो उसे प्लेइंग इलेवन में क्यों रखा? इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले में जारी पहले टेस्ट की पहली पारी में शार्दुल से कप्तान शुभमन गिल ने सिर्फ छह ओवर ही बॉलिंग करवाई.

टीम मैनेजमेंट ने सोचा था कि वह गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी उपयोगी साबित होते हैं इसलिए नीतीश रेड्डी की जगह उन्हें खिलाना फायदे का सौदा होगा! मगर बैट से भी वह सुपर फ्लॉप ही साबित हुए. आठ गेंद में एक रन बनाकर उस वक्त चलते बने जब टीम को उनकी बैटिंग की सख्त जरूरत थी.

अब सोशल मीडिया पर शार्दुल ठाकुर के खिलाफ मुहिम चल पड़ी है. फैंस उन्हें जमकर भला-बुरा कह रहे हैं. उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ा रहा है. टीम मैनेजमेंट से अपील कर रहे हैं कि दूसरे टेस्ट से उन्हें हटाकर नीतीश रेड्डी को शामिल किया जाए.



Source link