9 विकेट…, जसप्रीत बुमराह को सचिन तेंदुलकर से मिली अनोखी तारीफ, फैंस बोले – ये अकेला बंदा…

9 विकेट…, जसप्रीत बुमराह को सचिन तेंदुलकर से मिली अनोखी तारीफ, फैंस बोले – ये अकेला बंदा…


लीड्स के हेडिंग्ले में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी में 5 विकेट झटके. उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 465 रनों पर समेट दिया और पहली पारी के आधार पर 6 रनों की मामूली, लेकिन अहम बढ़त हासिल की. बुमराह का यह प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण था, खासकर तब जब इंग्लैंड के बल्लेबाजों को भारतीय फील्डरों ने कई जीवनदान दिए. बुमराह के इस बेहतरीन परफॉर्मेंस को देख महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए. उन्होंने बुमराह की तारीफ बेहद ही अनोखे अंदाज में की.

बुमराह ने पंजा खोल लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

बुमराह ने अपनी 24.4 ओवर की गेंदबाजी में 83 रन देकर 5 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. यह उनके टेस्ट करियर का 14वां पांच विकेट हॉल था. सबसे खास बात यह कि इनमें से 12 बार उन्होंने विदेशी सरजमीं पर यह कमाल किया है. इसके साथ ही बुमराह विदेशी टेस्ट में सर्वाधिक पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में महान कपिल देव के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं. कपिल देव ने यह उपलब्धि 66 टेस्ट मैचों में हासिल की थी, जबकि बुमराह ने सर्फ 34 टेस्ट में ही इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 

सचिन ने अनोखे अंदाज में की तारीफ

सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर बुमराह के प्रदर्शन की तारीफ की. उन्होंने कहा कि एक नो-बॉल और तीन छूटे हुए मौकों ने उन्हें 9 विकेट लेने से रोक दिया. इस महान क्रिकेटर ने बुमराह की एक फोटो पोस्ट की और लिखा, ‘बधाई हो बुमराह! एक नो-बॉल और 3 चूके हुए मौके आपके और 9 विकेट के बीच खड़े थे.’ उनके इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट किया, ‘पूरी भारत की टीम ये अकेला बंदा चला रहा है.’ वहीं, कई अन्य यूजर्स ने भी बुमराह के प्रदर्शन खूब तारीफ की.

भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़े कई कैच

बता दें कि भले ही बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन कई मौकों पर वह निराश भी नजर आए, क्योंकि उनकी गेंदबाजी पर कई कैच टपकाए गए. खासकर, हैरी ब्रूक को कई जीवनदान मिले, जिनमें से कुछ बुमराह की गेंदों पर थे. इन छूटे हुए कैचों के बावजूद बुमराह ने जिस तरह से अपनी एकाग्रता बनाए रखी और विकेट लेते रहे, वह सराहनीय है.

भारत के पास 96 रन की बढ़त

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं. इसी के साथ भारत को पहली पारी में मिली 6 रनों की लीड के साथ कुल मिलाकर 96 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है. भारत ने अपनी दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (4 रन) और साई सुदर्शन (30 रन) के रूप में दो विकेट जरूर खोए, लेकिन केएल राहुल (47 रन)* और कप्तान शुभमन गिल (6 रन)* ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया. चौथे दिन भारत का लक्ष्य विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाना होगा.





Source link