India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में रिकॉर्ड्स पानी की तरह बरसते नजर आ रहे हैं. पहली पारी में तीन शतकीय पारियां देखने को मिली, अब दूसरी पारी में भी शतकों की होड़ लग चुकी है. केएल राहुल और ऋषभ पंत ने दमदार शतक ठोके और विराट को पछाड़ दिग्गज सचिन तेंदुलकर के भी रिकॉर्ड पर ग्रहण लगा दिया है. दोनों ने इंग्लैंड में वो कारनामा कर दिखाया जो विराट कोहली 14 साल के टेस्ट करियर में नहीं कर पाए हैं.