IND vs ENG VIDEO: सॉरी कहकर जड़ दिया चौका, ऋषभ पंत के रंग देख अंग्रेज हुए भौंचक्के

IND vs ENG VIDEO: सॉरी कहकर जड़ दिया चौका, ऋषभ पंत के रंग देख अंग्रेज हुए भौंचक्के


Last Updated:

India vs England 1st test: ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 134 रन की पारी खेली थी. उन्होंने दूसरी पारी में भी बेहतरीन बैटिंग की.

ऋषभ पंत अपने खेल के साथ-साथ चुटीले अंदाज से भी फैंस का मनोरंजन करते हैं.

हाइलाइट्स

  • ऋषभ पंत का इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन.
  • विकेटकीपर बैटर ने पहली पारी में लगाया शतक.
  • ऋषभ ने दूसरी पारी में भी खेली बेहतरीन पारी.

India vs England 1st test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहा टेस्ट मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इसका रोमांच भी बढ़ता जा रहा है. चौथे दिन लंच ब्रेक तक दोनों टीमों के बीच बराबर की टक्कर रही है. जाहिर है मैदान पर ज्यादातर खिलाड़ियों के चेहरे पर काफी तनाव भी है, लेकिन ऋषभ पंत सबसे अलग हैं. पंत अपने खेल के साथ मस्ती करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं. एक वक्त तो उन्होंने इंग्लिश पेसर क्रिस वोक्स से सॉरी भी कहा और फिर उन्हें चौका भी जड़ दिया.

भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट के चौथे दिन यानी सोमवार को ऋषभ पंत को बैटिंग के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा. दिन की सातवीं गेंद पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल आउट हो गए. उनकी जगह लेने उप कप्तान ऋषभ पंत आए. पंत ने पहली गेंद क्रिस वोक्स की खेली. यह गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी, जिसे पंत ने विकेटकीपर के पास जाने दिया. इसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने दनदनाता चौका जड़कर अपने इरादे जता दिए.

इस बीच मैच में दिलचस्प वाक्या हुआ. क्रिस वोक्स जब रन-अप पर थे तब ऋषभ पंत अचानक क्रीज से हट गए. उन्होंने बड़े प्यार से क्रिस वोक्स से कहा, ‘मैं तैयार नहीं था. सॉरी वोक्सी.’ फिर वोक्स की एक गेंद पंत के पैर पर लगती है. इस पर वे केएल राहुल से कहते हैं, ‘पकी हुई वाली बॉल. इतना तमीज से खेलने के चक्कर में छूट रही है.’ ऋषभ पंत इसके बाद आगे निकलकर करारा चौका लगाते हैं.





Source link