महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने दी जानकारी।
मध्यप्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के 19 हजार 504 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। मंदसौर में 23 कार्यकर्ता और 297 सहायिका के पद खाली हैं।
.
महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। आवेदक MP Online के चयन पोर्टल पर अपना आवेदन और दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे। इन पदों के लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास होना जरुरी है साथ ही उम्र 18 साल से 35 साल तक होना चाहिए।
4 जुलाई तक करें अप्लाई शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकती हैं। विभाग किसी भी स्तर पर ऑफलाइन या व्यक्तिगत आवेदन स्वीकार नहीं करेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025 है। इच्छुक उम्मीदवारों को विज्ञापन जारी होने के 10 दिन के भीतर आवेदन करना होगा।
इस वेबसाइट पर होंगे आवेदन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हाल ही में MP Online का चयन पोर्टल लॉन्च किया है। सभी आवेदन https://chayan.mponline.gov.in पर किए जा सकेंगे। मंत्री भूरिया ने प्रदेश की जनता से इस पहल का प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया है। इससे योग्य अभ्यर्थी समय पर आवेदन कर सकेंगे।