वेबसीरीज. भारत की ओटीटी इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. हॉटफ्लिक्स ने घोषणा की है कि अभिनेता और कास्टिंग डायरेक्टर अभिषेक मोहता और ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू व ऑल्ट बालाजी की चर्चित अभिनेत्री अदिति कोहली अपनी आगामी वेबसीरीज़ में मुख्य भूमिका निभाएंगे. इस वेबसीरीज़ की शूटिंग 25 जून 2025 से मुंबई में शुरू होने जा रही है.
दूसरी ओर, अभिषेक मोहता भी टेलीविजन और ओटीटी इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान रखते हैं. वे एक्टिंग के साथ-साथ एक सफल कास्टिंग डायरेक्टर भी हैं. उन्होंने “श्रिमद भागवत महापुराण” (कलर्स टीवी), “क्राइम पेट्रोल 2.0” और “तू है वही” जैसे म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है.
सूत्रों के अनुसार, यह नई वेबसीरीज़ एक रोमांटिक ड्रामा होगी, जिसमें गहराई से बुनी गई कहानी और दमदार अभिनय देखने को मिलेगा. अभिषेक और अदिति की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर एक साथ नजर आएगी, जिसे लेकर दर्शकों के बीच खासा उत्साह है.
अभिषेक मोहता ने कहा:-“इस प्रोजेक्ट को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं. स्क्रिप्ट बहुत मजबूत है और अदिति के साथ काम करने का अनुभव रचनात्मक रूप से काफी समृद्ध होगा.”
हॉटफ्लिक्स, एक उभरता हुआ ओटीटी प्लेटफॉर्म, अपने बोल्ड और युवाओं को आकर्षित करने वाले कंटेंट के लिए तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. इस नई वेबसीरीज़ की घोषणा के साथ, प्लेटफॉर्म अपनी स्थिति को और मज़बूत करना चाहता है.