Last Updated:
Shukra Gochar 2025: शुक्र ग्रह का वृषभ राशि में प्रवेश कुछ राशियों के लिए शुभ संकेत ला रहा है, जिस कारण इन राशियों का भग्य पूरी तरह बदल जाएगा.
हाइलाइट्स
- 29 जून को शुक्र वृषभ राशि में प्रवेश करेगा.
- वृषभ, सिंह, कन्या, वृश्चिक और मीन राशियों को लाभ होगा.
- धन, करियर और प्रेम में इन राशियों की किस्मत चमकेगी.
उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कई ग्रह एक निश्चित अवधि में न केवल राशि परिवर्तन करते हैं, बल्कि नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर किसी न किसी रूप में अवश्य पड़ता है. सुख-संपदा के कारक ग्रह शुक्र 29 जून को अपनी ही राशि वृषभ में प्रवेश करनें जा रहे है. शुक्र की यह राशि उसकी अपनी है. इसलिए यहां उसकी स्थिति काफी मजबूत मानी जाती है. ज्योतिष गणनाओं के अनुसार शुक्र के वृषभ राशि में प्रवेश करने से कुछ राशि वालों को लाभ होगा. आइए उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से जानते हैं कि शुक्र के वृषभ राशि में प्रवेश से किन राशियों को लाभ होगा.
वृषभ: इस राशि के जातकों के लिए शुक्र का यह गोचर काफी अच्छा रहने वाला है. धर्म के प्रति रुचि बढ़ेगी. जीवनसाथी के साथ कहीं धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. जो परेशानियां चल रही हैं, वे समाप्त हो जाएंगी. सूर्य की कृपा से रोग दोष खत्म होंगे. संतान इच्छुक दंपति को कोई खुशखबरी मिल सकती है. राहु-केतु की कृपा से आत्मविश्वास बढ़ेगा.
सिंह: इस राशि वालों के लिए शुक्र का यह गोचर काफी शुभ रहेगा. करियर और व्यवसाय से जुड़ी कई खुशखबरी लेकर आ रहा है. आपकी किस्मत साथ देगी और आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. व्यापारी वर्ग के लिए समय अच्छा रहेगा, उन्हें समय पर ऑर्डर और मुनाफा दोनों मिलेगा.
वृश्चिक : इस राशि के जातक के लिए शुक्र का गोचर सोई हुई किस्मत चमक जगआएगा. सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. आय के नए स्त्रोतों से धन लाभ होगा. धन की तंगी दूर होगी। परिजनों का सपोर्ट मिलेगा. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. वैवाहिक जीवन सुखमय व्यतीत होगा.
मीन : इस राशि के जातको को शुक्र का गोचर करने से बिजनेस स्पेस में क्रिएटिविटी और नए डेवलैपमेंट आमदनी को बढ़ाएगी. नौकरी पेशा वालों के करियर के लिए नए समय की शुरुआत होगी, जो उम्मीद से बेहतर परिणाम देगा. अगर आप सिंगल हैं तो पार्टनर की तलाश सोशल मीडिया के माध्यम से खत्म होगी. अगर आप क्रिएटिव फील्ड से जुड़े है तो जल्द ही करियर के लिए नई संभावनाएं प्राप्त होगी. सेहत से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.